क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैराना, नूरपुर में कैसे ख़राब हुईं सैकड़ों ईवीएम

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान के बीच बड़े पैमाने पर ईवीएम मशीनों के ख़राब होने की शिकायतें आ रही हैं.

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने इस बारे में चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है. कई जगह काफी देर तक मतदान बाधित रहा और मतदान न कर पाने के कारण कई लोग वापस घरों को भी लौट गए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ईवीएम
Getty Images
ईवीएम

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान के बीच बड़े पैमाने पर ईवीएम मशीनों के ख़राब होने की शिकायतें आ रही हैं.

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने इस बारे में चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है. कई जगह काफी देर तक मतदान बाधित रहा और मतदान न कर पाने के कारण कई लोग वापस घरों को भी लौट गए.

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और ईवीएम मशीनों में ख़राबी कि शिकायतें कुछ देर बाद से ही आने लगीं. मशीनों में ख़राबी की वजह से शामली शहर में चार बूथों पर आठ बजे तक मतदान ही शुरू नहीं हो पाया.

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1000993040646004736

वहीं नकुड़ के स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर जब मतदान काफी देर तक बाधित रहा तो धूप में इंतज़ार करने के बाद दर्जनों मतदाता बिना मतदान किए ही वापस चले गए.

समाजवादी पार्टी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है.

आनन-फ़ानन में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस की और मीडिया को इसकी जानकारी दी.

राजेंद्र चौधरी का कहना था कि मशीनों में ख़राबी जानबूझकर कराई गई है, "सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं लेकिन जानबूझकर मशीनों को ख़राब किया गया है ताकि लोग मतदान न कर पाएं. ये मशीनें उन्हीं जगहों पर ख़राब क्यों हो रही हैं जहां ये

पता है कि बीजेपी को लोग बिल्कुल वोट नहीं ख़रीदेंगे."

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1000973398820896768

चुनाव आयोग ने भी मशीनों के ख़राब होने की पुष्टि की है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बीबीसी को बताया, "दोनों ही जगहों से मशीनों के ख़राब होने की शिकायतें मिली हैं.

हम लोगों ने स्थानीय प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी है. ज़्यादातर जगहों पर वीवीपैट की ख़राबी की शिकायत

थी. मशीनों को तुरंत ठीक करा दिया गया है. अभी भी जहां दिक्कत होगी, उन्हें ठीक कराया जाएगा."

रत्नेश सिंह कहते हैं कि मशीनों में ख़राबी ज़रूर थी लेकिन ये इतना बड़ा मामला नहीं है कि इसकी वजह से पूरा मतदान प्रभावित हो रहा है. उनके मुताबिक ज़्यादा गर्मी की वहज से वीवीपैट में ख़राबी आ रही है.

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1000963774830936064

वहीं कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने ईवीएम मशीनों में ख़राबी की लिखित शिकायत चुनाव आयोग से की है.

उनका कहना है कि अकेले कैराना में क़रीब डेढ़ सौ मशीनें ख़राब हैं. हालांकि निर्वाचन आयोग के पास अभी ख़राब मशीनों के अधिकृत आंकड़े नहीं हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How do I get hundreds of EVMs in Kairana, Noorpur
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X