क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात में 9वीं कक्षा की परीक्षा में पूछा गया सवाल, 'गांधी ने आत्महत्या कैसे की?' मचा बवाल

Google Oneindia News

अहमदाबाद। महात्मा गांधी की हत्या किसने की? तो इस सवाल का जवाब आप नाथूराम गोडसे देंगे। लेकिन आपसे कोई पूछे कि महात्मा गांधी ने आत्महत्या कैसे की? तो ये सवाल आपको हैरान जरूर कर देगा। लेकिन महात्मा गांधी से जुड़ा ये अटपटा सवाल गुजरात में नौंवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में पूछा गया है, जिसपर घमासान मचा हुआ है।

'गांधी ने आत्महत्या कैसे की?'

'गांधी ने आत्महत्या कैसे की?'

गुजरात में नौंवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में इस सवाल के पूछे जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। ये इकलौता सवाल नहीं था जिसने अधिकारियों को हैरान कर दिया। 12वीं कक्षा के उस सवाल ने भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हैरान कर दिया जिसमें पूछा गया, 'आपके इलाके में शराब की बिक्री बढ़ने और शराब तस्करों द्वारा पैदा की जानी परेशानियों के बारे में शिकायत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख को एक पत्र लिखें।'

ये भी पढ़ें: KBC में बिहार के एक और लाल ने किया कमाल, जीते 1 करोड़, अब 7 करोड़ के सवाल पर टिकीं नजरेंये भी पढ़ें: KBC में बिहार के एक और लाल ने किया कमाल, जीते 1 करोड़, अब 7 करोड़ के सवाल पर टिकीं नजरें

अधिकारियों ने शुरू की जांच

अधिकारियों ने शुरू की जांच

बता दें कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है। ये मामला जब तूल पकड़ने लगा तो अधिकारी ने बताया कि 'सुफलाम शाला विकास संकुल' के बैनर तले चलने वाले स्कूलों में क्लास 9 की आंतरिक परीक्षा में सवाल पूछा गया, 'गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?' दरअसल, स्व वित्तपोषित विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के संगठन 'सुफलाम शाला विकास संकुल' को गांधीनगर में सरकारी अनुदान मिलता है।

स्व वित्तपोषित स्कूलों के समूह ने आंतरिक परीक्षा में पूछे थे सवाल

स्व वित्तपोषित स्कूलों के समूह ने आंतरिक परीक्षा में पूछे थे सवाल

इस बाबत अधिकारी का कहना है कि स्व वित्तपोषित विद्यालयों के एक ग्रुप और अनुदान प्राप्त करने वाले विद्यालयों ने अपनी आंतरिक परीक्षाओं में ये सवाल पूछे थे। ये प्रश्न बहुत आपत्तिजनक हैं और इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 'सुफलाम शाला विकास संकुल' के बैनर तले संचालित होने वाले स्कूलों के मैनेजमेंट द्वारा ये सवाल तैयार किए गए थे। इन सवालों का राज्य के शिक्षा विभाग से संबंध नहीं है। वहीं, ये मामला सामने आने के बाद एक बार फिर सियासत गरमाती दिखाई दे रही है।

Comments
English summary
how did mahatma gandhi commit suicide? gujarat school exam shocker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X