क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाग्यश्री ने 7 बार 'मैंने प्यार किया' के लिए सूरज बड़जात्या को किया था मना, 'बोल्ड सीन' पर भी था एतराज

Google Oneindia News

How did Bhagyashree become Suman of 'Maine Pyar Kiya': साल 1989 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' को शायद ही कोई हिंदी फिल्मी दर्शक भूल सकता है। इस फिल्म ने सफलता के कई इतिहास लिखे हैं तो वहीं इस फिल्म के जरिए रातों-रात दो सितारे भारतवासियों के दिलों पर राज करने लगे थे और वो दोनों सितारे थे एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस भाग्यश्री, जिन्होंने पर्दे पर 'प्रेम' और 'सुमन' का किरदार निभाया था। राजश्री की इस फिल्म में दोनो की मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे।

रातों-रात स्टार बने थे सलमान-भाग्यश्री

रातों-रात स्टार बने थे सलमान-भाग्यश्री

सलमान खान का जलवा तो आज भी बरकरार है लेकिन भाग्यश्री ने इस फिल्म के बाद शादी कर ली थी और उसके बाद उन्होंने चुनिंदा फिल्में अपने पति हिमालय के साथ की लेकिन उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जो कि फिल्म 'मैंने प्यार किया' के बाद मिली थी। इस फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को भाग्यश्री ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से शेयर किया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें बताई, जिन्हें सुनकर हैरानी होती है।

यह पढ़ें: कपिल शर्मा ने लगाया अफवाहों पर विराम, फैंस संग शेयर की Good Newsयह पढ़ें: कपिल शर्मा ने लगाया अफवाहों पर विराम, फैंस संग शेयर की Good News

सूरज बड़जात्या को भाग्यश्री में दिखी थी 'सुमन'

सूरज बड़जात्या को भाग्यश्री में दिखी थी 'सुमन'

भाग्यश्री ने कहा कि फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए जिस वक्त सूरज बड़जात्या ने उन्हें चुना था, वो उस वक्त विदेश पढ़ाई करने जाना चाहती थीं लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वो इंडिया में ही स्टडी करें, तभी उन्हें फिल्म 'मैंने प्यार किया' ऑफर हुई थी। आपको बता दें कि भाग्यश्री एक रॉयल परिवार से हैं, उनके पिता श्रीमंत विजयसिंह राव माधव पटवर्धन सांगली के राजा हैं। एक प्रोग्राम में सूरज बड़जात्या की नजर भाग्यश्री पर पड़ी थी और उसके बाद उन्हें लगा था कि यही उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' की 'सुमन' है।

 '7 बार सूरज बड़जात्या को मना किया'

'7 बार सूरज बड़जात्या को मना किया'

फिल्म की कहानी भाग्यश्री को अच्छी लगी थी लेकिन लाइफ के उस मोड़ पर वो फिल्में नहीं बल्कि पढ़ाई करना चाहती थीं और इस वजह से उन्होंने सूरज बड़जात्या को मना कर दिया था। लेकिन सूरज ने हार नहीं मानी और वो लगातार कोशिश करते रहे। भाग्यश्री ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने 7 बार सूरज बड़जात्या को मना किया था, जिसका उन्हें काफी बुरा लगा हालांकि 8वीं बार वो उन्हें मना नहीं कर पाईं और उन्होंने अपने पिता की बात मानते हुए इंडिया में पढ़ाई करने का निर्णय लिया और साथ ही सूरज की फिल्म करने के लिए परमिशन मांगी।

भाग्यश्री ने Bold सीन के लिए किया था मना

भाग्यश्री ने Bold सीन के लिए किया था मना

भाग्यश्री ने कहा कि मैं फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई थी लेकिन मैंने इसके लिए सूरज के सामने कुछ शर्ते रखी थीं, जिसे उन्होंने तुंरत मान ली। भाग्यश्री ने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि मैं फिल्म में कोई बोल्ड सीन नहीं करूंगी, ना ही घुटने से ऊपर के कपड़े पहनूंगी, फिल्म में कोई KISS सीन मेरा नहीं होगा। भाग्यश्री ने कहा कि सूरज के लिए 'मैंने प्यार किया' उनकी खुद को पहचान दिलाने वाली फिल्म थी और यकीन मानिए जितनी खूबसूरती और साफसुथरी लवस्टोरी उन्होंने बनाई, ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल था। फिल्म का एक-एक सीन यादगार है और मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, लोग आज 30 बाद भी मुझे 'सुमन' के रूप में पहचानते हैं, ये ही मेरा पुरस्कार है।इसके साथ ही भाग्यश्री ने अपने कोस्टार सलमान खान की भी तारीफ की और कहा कि वो बेहतरीन एक्टर हैं।

मेरे पति हिमालय को काफी कोसा गया: भाग्यश्री

मेरे पति हिमालय को काफी कोसा गया: भाग्यश्री

अपने पति हिमालय के साथ शादी करने की बात पर भाग्यश्री ने कहा कि 'मैंने प्यार किया' हिट होने के बाद सबको यही लगता था कि मैंने अपने पति की वजह से फिल्में करने से मना कर दिया लेकिन ऐसा नहीं है। मेरी फैन फॉलोइंग को देखकर हिमालय कहते थे कि ये सब मुझे कितना कोसते होंगे लेकिन सच कहूं तो मैं ही उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करती थी और करती हूं। मालूम हो कि 'मैंने प्यार किया' के लिए भाग्यश्री ने Best Female Debut का फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।

यह पढ़ें: एक्टिंग और खूबसूरती का 'कॉकटेल' हैं दीपिका पादुकोण, एक Kiss से शुरू हुई थी रणवीर संग Love Storyयह पढ़ें: एक्टिंग और खूबसूरती का 'कॉकटेल' हैं दीपिका पादुकोण, एक Kiss से शुरू हुई थी रणवीर संग Love Story

Comments
English summary
Bhagyashree, who shot to stardom with her debut film Maine Pyaar Kiya more than 30 years ago, has revealed that she had rejected director Sooraj Barjatya’s offer seven times. Read Interesting Facts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X