क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Man vs Wild: मोदी की हिंदी कैसे समझ रहे थे Bear Grylls, प्रधानमंत्री ने खुद बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मन की बात कार्यक्रम में डिस्कवरी चैनल पर दिखाए गए उनके 'मैन वर्सेज वाइल्ड' एपिसोड पर भी देशवासियों से खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनके पास बहुत सारे लोगों के सवाल आए हैं, जिन्होंने उनसे पूछा है कि कार्यक्रम में जब वे हिंदी में बोल रहे थे, तब बेयर ग्रिल्स उसे आसानी से कैसे समझ लेते थे। प्रधानमंत्री ने विस्तार से लोगों के इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि यह टेक्नोलॉजी का कमाल है।

How did Bear Grylls understand Modis Hindi, PM himself told in Maan Ki Baat

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात में कहा कि 'मैन वर्सेज वाइल्ड' एपिसोड में टेक्नोलॉजी उनके और बेयर ग्रिल्स की भाषाई दूरी के बीच पुल का काम कर रहा था। वे जो भी हिंदी में बोल रहे थे, ग्रिल्स के कान में लगी डिवाइस उसे अंग्रेजी में साथ के साथ अनुवाद कर देता था। इसलिए, उन्हें बेयर ग्रिल्स को हिंदी में अपनी बात समझाने में कोई परेशानी नहीं हुई और टेक्नोलॉजी ने सारी बाधाएं आसान कर दीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वे आजकल दुनिया में जहां कहीं भी जा रहे हैं, लोग उनसे इस प्रोग्राम को लेकर चर्चा जरूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये उनका नया अनुभव है। लोग वाइल्ड लाइफ, पर्यावरण, बाघ, शेर या जीवों के बारे में रूचि रखते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं।

टेक्नोलॉजी ने मिटाई भाषा की दूरी

टेक्नोलॉजी ने मिटाई भाषा की दूरी

पीएम मोदी ने देशवासियों के सवालों पर बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लोगों के मन में मौजूद रहस्य पर से पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि "एक और इंटरेस्टिंग बात है कुछ लोग संकोच के साथ भी मुझे एक बात जरूर पूछते हैं कि मोदी जी बताइये आप हिंदी बोल रहे थे और बेयर ग्रिल्स हिंदी जानते नहीं हैं तो इतना तेजी से आपके बीच संवाद कैसे होता था? ये क्या बाद में एडिट किया हुआ है? ये इतना बार-बार शूटिंग हुआ है? क्या हुआ है? बड़ी जिज्ञासा के साथ पूछते हैं।" पीएम मोदी ने लोगों के इस सवाल पर से रहस्य उठाते हुए जवाब दिया है कि " देखिये, इसमें कोई रहस्य नहीं है। कई लोगों के मन में ये सवाल है, तो मैं इस रहस्य को खोल ही देता हूं। वैसे वो रहस्य है ही नहीं। रियलिटी तो यह है कि बेयर ग्रिल्स के साथ बातचीत में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया। जब मैं कुछ भी बोलता था तो तुरंत ही अंग्रेजी में साथ-साथ अनुवाद होता था। साथ के साथ परिभाषित होता था और बेयर ग्रिल्स के कान में एक कॉर्डलेस... छोटा सा उपकरण लगा हुआ था..... तो मैं बोलता था हिंदी, लेकिन उसको सुनाई देता था अंग्रेजी और उसके कारण संवाद बहुत आसान हो जाता था और टेक्नोलॉजी का यही तो कमाल है।"

165 देशों की भाषा में प्रसारण की योजना

165 देशों की भाषा में प्रसारण की योजना

इस मौके पर पीएम मोदी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में वे जहां कहीं भी गए हैं, मैन वर्सेज वाइल्ड कार्यक्रम का जिक्र जरूर हो ही जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया भर के युवाओं से जोड़ दिया है। पीएम मोदी ने ये भी बताया कि "डिस्कवरी ने इस कार्यक्रम को 165 देशों में उनकी भाषा में प्रसारित करने की योजना बनाई है। आज जब पर्यावरण, ग्लोबल वॉर्मिंग, क्लाइमेट चेंज.... एक वैश्विक मंथन का दौर चल रहा है। मुझे आशा है कि ऐसे में यह कार्यक्रम भारत का संदेश, भारत की परंपरा, भारत के संस्कार यात्रा में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, इन सारी बातों से विश्व को परिचित कराने में ये डिस्कवरी चैनल का एपिसोड बहुत मदद करेगा ऐसा मेरा पक्का विश्वास बन गया है और हमारे भारत में क्लाइमेट जस्टिस और क्लीन एन्वॉयरोमेंट की दिशा में उठाए गए कदमों को अब लोग जानना चाहते हैं।"

<strong>इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का ऐलान, 29 अगस्त से देश में Fit India Movement की शुरुआत</strong>इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का ऐलान, 29 अगस्त से देश में Fit India Movement की शुरुआत

12 अगस्त को प्रसारित हुआ था एपिसोड

12 अगस्त को प्रसारित हुआ था एपिसोड

डिस्कवरी चैनल पर 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो का प्रसारण 12 अगस्त को रात 9 बजे किया गया था। हमेशा प्रसारित होने वाला ये शो इस बार खास था, क्योंकि इस सो में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एडवेंचर करते नजर आए थे। इस शो की शूटिंग उत्तरखांड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई है। इस शो को दुनिया के 180 से अधिक देशों में दिखाया गया। इस एपिसोड को लेकर हाल ही में जो बेयर ग्रिल्स ने कहा वह शानदार था। दरअसल ग्रिल्स ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि 3.6 बिलीयन लोगों तक अपनी छाप छोड़ने के साथ ये आधिकारिक रूप से सबसे अधिक ट्रेंड करने वाला टीवी ईवेंट बन गया है। (सुपर बाउल 53 के 3.4 बिलीयन के रिकॉर्ड को इसने पीछे छोड़ दिया। इसे देखने वालों का बहुत बहुत शुक्रिया। बेयर ग्रिल्स ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा था कि एक वैश्विक नेता के तौर पर पीएम मोदी संकट के समय शांत रहते हैं। विपरीत परिस्थिति और खराब मौसम में उन्होंने बहादुरी से उसका सामना किया। ग्रिल्स ने कहा कि पीएम मोदी जैसे बड़े वैश्विक नेता को जंगल में एडवेंचर के लिए ले जाना उनके लिए सौभाग्‍य की बात है। ग्रिल्स ने कहा कि आप अक्सर राजनेताओं को स्मार्ट सूट में देखते हैं, लेकिन जंगल में हम सभी एक समान हो जाते हैं, क्योंकि यहां कोई चिंता नहीं करता है कि आप कौन हैं। ग्रिल्स ने बताया, 'हमें उस वक्त भारी बारिश का भी सामना करना पड़ा। शूटिंग कर रही हमारी टीम को कभी-कभी परिस्थितियों को लेकर चिंता भी थी लेकिन पीएम मोदी एकदम शांत थे, ये हमारी पूरी यात्रा में दिखा।'

<strong>इसे भी पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- 2 अक्टूबर को प्लास्टिक के खिलाफ नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे</strong>इसे भी पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- 2 अक्टूबर को प्लास्टिक के खिलाफ नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे

Comments
English summary
How did Bear Grylls understand Modi's Hindi, PM himself told in Maan Ki Baat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X