क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'साइरस मिस्त्री ने नहीं पहनी थी सीट बेल्ट, 9 मिनट में 20 KM चली कार', कैसे-कैसे क्या हुआ, पुलिस ने सब बताया

'साइरस मिस्त्री ने नहीं पहनी थी सीट बेल्ट, 9 मिनट में 20 KM चली कार', कैसे-कैसे क्या हुआ, पुलिस ने सब बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 05 सितंबर: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मुंबई के पास मौत हो गई। पुलिस ने एक प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया है कि जिस लग्जरी कार में साइरस मिस्त्री और कार में सवार जहांगीर पंडोले की मौत हो गई हो, वो कार बहुत स्पीड से चल रही थी। कार की स्पीड कंट्रोल ना करने की वजह से ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने कहा कि पीछे की सीटों पर बैठे साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले में किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी।

कार ने 9 मिनट में 20 किलोमीटर की दूरी तय की

कार ने 9 मिनट में 20 किलोमीटर की दूरी तय की

पुलिस ने कहा कि पालघर में चरोटी चेक पोस्ट को पार करने के बाद कार ने सिर्फ 9 मिनट में 20 किलोमीटर की दूरी तय की। पुलिस ने कहा कि उसने दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी पर कैद सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद पता चला कि कार की स्पीड क्या थी। पुलिस ने पीटीआई के हवाले से कहा कि दुर्घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हुई, जब मर्सिडीज सूर्या नदी पर बने पुल पर थी, जो चेक पोस्ट से 20 किमी दूर है। इससे पता चलता है कि कार ने केवल नौ मिनट में यह दूरी तय की। रिपोर्ट में कहा गया है ड्राइवर अनाहिता पंडोले स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाई थीं और गलत फैसला लिया।

Recommended Video

Cyrus Mistry के कार हादसे की वजह बनी ओवरस्पीड और रॉन्ग साइड | वनइंडिया हिंदी | *News
ओवर टेक करने में चक्कर में खोया कंट्रोल

ओवर टेक करने में चक्कर में खोया कंट्रोल

साइरस मिस्त्री जिस कार में थे, उसमें चार लोग सवार थे। कार को मुंबई की स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले ड्राइव कर रही थीं। जब वह सूर्या नदी पर बने पुल पर सड़क के डिवाइडर से कार टकराई तो वह बहुत तेज रफ्तार में थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कार बाईं ओर से एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसी दौरान उनका कंट्रोल खो गया। दोनों साइरस और जहांगीर पीछे की सीटों पर थे। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार आगे की तरह पीछे की सीट वाले व्यक्ति के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है।

इस वजह से बच गए आगे की सीट पर बैठे दोनों लोग

इस वजह से बच गए आगे की सीट पर बैठे दोनों लोग

कार को ड्राइव करने वाली अनाहिता और उनके पति डेरियस दोनों जो आगे की सीटों पर बैठे थे, बच गए हैं। हालांकि वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि आगे की सीट के एयरबैग ने अनाहिता और उनके पति डेरियस दोनों को बचा लिया। क्रैश के बाद की कार की तस्वीरें दिखाती हैं कि कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं था।

कौन है अनाहिता पंडोले, जो चला रही थी साइरस मिस्त्री की कार

कौन है अनाहिता पंडोले, जो चला रही थी साइरस मिस्त्री की कार

पुलिस ने पुष्टि की कि मर्सिडीज जीएलसी 220 डी कार डॉ अनाहिता पंडोले द्वारा चलाई जा रही थी। 55 वर्षीय डॉ अनाहिता पंडोले मुंबई की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञों में से एक हैं। उनके पास कुल मिलाकर 32 साल का अनुभव और विशेषज्ञ के रूप में 25 साल का अनुभव है। डॉ पंडोले ने 1990 में टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर चैरिटेबल हॉस्पिटल से एमबीबीएस पूरा किया। उन्होंने 1994 में उसी कॉलेज से एमडी-ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी पूरी की।

साइरस मिस्त्री के निधन से दुखी व्यापार जगत

साइरस मिस्त्री के निधन से दुखी व्यापार जगत

साइरस मिस्त्री के निधन ने व्यापार जगत को झकझोर दिया। शीर्ष उद्योगपतियों ने साइरस मिस्त्र को श्रद्धांजलि दी। महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और आरपीजी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया, ''साइरस मिस्त्री के एक दुर्घटना में निधन की चौंकाने वाली खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक दोस्त, एक सज्जन था। उन्होंने वैश्विक निर्माण कंपनी शापूरजी पल्लोनजी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टाटा समूह का नेतृत्व किया।'' टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी साइरस मिस्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका निधन वास्तव में दुखद था।

ये भी पढ़ें- 'सिर में गहरी चोट, इंटरनल ब्लीडिंग, लाए गए थे मृत...', डॉक्टर ने बताई साइरस मिस्त्री की मौत की वजहये भी पढ़ें- 'सिर में गहरी चोट, इंटरनल ब्लीडिंग, लाए गए थे मृत...', डॉक्टर ने बताई साइरस मिस्त्री की मौत की वजह

Comments
English summary
how cyrus mistry died police says he was not wearing seat belt car covered 20km in 9 minutes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X