क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोनोवायरस महामारी को हराने में अपने सीमित संसाधनों के साथ छत्तीसगढ़ हो रहा कामयाब, जानें कैसे

कोरोनोवायरस महामारी को हराने में अपने सीमित संसाधनों के साथ छत्तीसगढ़ हो रहा कामयाब, जानें कैसे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी ने भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अंतर को उजागर किया है। संक्रमित व्यक्तियों की लगातार बढ़ती संख्या से निपटने के लिए गैर-मेट्रो शहरों और आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों में अस्पतालों की अपर्याप्त क्षमता की रिपोर्टें लगातार आती रही हैं । वहां पर अस्पताल के कर्मचारियों के लिए पीपीपी की कमी और गंभीर रूप से बीमार COVID-19 रोगियों के लिए वेंटिलेटर की कमी की शिकायतें आ रही हैं। वहीं इन बढ़ती चुनौतियों और निराशाजनक खबरों के बीच कम संसाधनों होने के बावजूद छत्तीसगढ़ जैसे पिछड़े राज्य ने स्‍वयं को इस महामारी से मुकाबला करने के लिए कैसे तैयार कियाहैं, उससे अन्‍य राज्यों को भी सीखना चाहिए।

corona
बता दें राजस्थान का भीड़वाड़ा जहां पर कोरोना वायरस की शुरुआत होते ही वो जिला हॉटस्पॉट बन गया था उसने सफल प्रबंधन से कोरोना को फैलने से रोकने में अन्‍य राज्यों के लिए उदाहरण प्रस्‍तुत किया है और आज राज्य कोरोना को नियंत्रण करने के लिए भीड़वाड़ा मॉडल को फालो कर रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ ने जो मॉडल प्रस्‍तुत किया है वो सचमुच में काबिले तारीफ है। आर्थिक रूप से पिछड़े हुए इस राज्य में यह काफी हद तक जनजातीय आबादी, दुर्गम इलाका और लेफ्ट-विंग एक्सट्रीमिज़्म की विरासत में मिला हैं। ऐसे में भी इस राज्‍य ने कोरोनावायरस के संक्रमण को न केवल अपने राज्य में फैलने से रोका है बल्कि इस महामारी को हराने की राह पर हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
corona
मार्च में जब यह वायरस पूरे भारत में फैलने लगा था, तब देश भर की सरकारों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने सामुदायिक प्रसार के जोखिम से सावधान किया था, जो महामारी को असहनीय स्तर तक ले गया था। छत्तीसगढ़ के लिए, इसकी बड़ी आदिवासी और ग्रामीण आबादी और मओवादी रहते हैं। ऐसे में सरकार के लिए तत्काल चुनौती यह सुनिश्चित करने के लिए थी कि समुदाय के संचरण का जोखिम को आंका जाए और, पिछले तीन हफ्तों से लगता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार इस मोर्चे पर उल्लेखनीय रूप से सफल हासिल की हैं।

सीएम और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कर रहे ओवरटाइम

सीएम और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कर रहे ओवरटाइम

बता दें राज्य में दर्ज 36 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए थे 19 मामलों में से 23 अप्रैल को आठ मरीज पूर्ण रुप से स्‍वस्‍थ हो गए और अभी तक इस राज्य में कोरोना से किसी भी मौत नही हुई है।राज्य में महामारी के पैर पसारने के बावजूद, बघेल प्रशासन ने छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए क्षमता को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। सीएम बघेल ने और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने यह सुनिश्चित करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं कि डॉक्टर, अस्पताल के कर्मचारी और मरीज़ किसी भी की कमी न हो।

एक माह में ऐसे बढ़ाई स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं

एक माह में ऐसे बढ़ाई स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं

राज्य में पिछले एक माह में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की कायापलट हो चुकी हैं।छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के एम्स किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है। 100 और 10 बिस्तरों के बीच अलग-अलग क्षमता वाले सभी जिलों में अलग-अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं। सरकार हलकोहल बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर के निर्माण के लिए तीन डिस्टिलरी को लाइसेंस जारी किया। इतना ही 401 अनुबंध पर रखे गए आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवा अवधि तीन महीने बढ़ा दी गई और संकट के पहले दो हफ्तों के भीतर COVID-19 उपचार में लगे कर्मचारियों को विशेष भत्ता देने का प्रावधान किया गया।

निर्माण करवाए अस्‍पताल

निर्माण करवाए अस्‍पताल

इसके अतिरिक्त, निजी अस्पतालों से भी सेवाएं मांगी गई थीं इसके साथ ही सरकार ने अस्‍पतालों का निर्माण युद्ध स्‍तर पर जारी रखा। उदाहरण के लिए, 19 अप्रैल को; देव ने राज्य के कोरबा जिले में 100-बेड वाले नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल की तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें सरकार ने अब अस्पताल के कर्मचारियों के लिए अलग आवास के साथ-साथ COVID-19 रोगियों के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया था।

लॉकडाउन में गरीबों के भोजन का करवाया इंतजाम

लॉकडाउन में गरीबों के भोजन का करवाया इंतजाम

केंद्र द्वारा जीएसटी संग्रह में छत्तीसगढ़ के देय हिस्से को जारी करने के बघेल के बार-बार अनुरोध पर केंद्र के बावजूद, राज्य सरकार ने सामाजिक संसाधनों के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वित्तीय संसाधनों को खोजने में सफलता हासिल की है कि गरीब और हाशिए पर रहने वाले समुदाय भोजन और अन्य से वंचित नहीं हैं उन्‍हें लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुएं मिलती रहें। बघेल सरकार ने अप्रैल और मई की अवधि के लिए 56.55 लाख घरों में से प्रत्येक को 70 किलोग्राम कुल मुफ्त राशन प्रदान किया है।

रियायती दर पर यह राशन किट प्रदान की गई

रियायती दर पर यह राशन किट प्रदान की गई

जून के महीने के लिए चावल, चना, गुड़ और नमक की एक और किस्त जल्द ही जारी की जाएगी। अन्य 8.81 लाख एपीएल परिवारों को 10 रुपये प्रति किलो की अत्यधिक रियायती दर पर यह राशन किट प्रदान की गई है। राज्य सरकार ने आईसीडीएस योजना के 24.76 लाख लाभार्थियों के लिए पके हुए पौष्टिक भोजन का वितरण सुनिश्चित किया है। किसी भी अप्रत्याशित परिश्रम से निपटने के लिए आपातकालीन धनराशि प्रदान करने के लिए, राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को बेघर परिवारों और अनिवासियों के लिए अस्थायी शिविर लगाने और उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 1 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

<strong>आपकी किडनी का दुश्‍मन कैसे बन जाता हैं कोरोना वायरस , विस्‍तार से जानिए सबकुछ<br/></strong>आपकी किडनी का दुश्‍मन कैसे बन जाता हैं कोरोना वायरस , विस्‍तार से जानिए सबकुछ

Comments
English summary
How Chhattisgarh Prepared To Defeat Coronavirus Pandemic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X