क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल की सीरियल किलर: परिवार से प्यार करने वाली जॉली ने क्यों की सभी की हत्या

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। केरल में अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या करने वाली जॉलीयम्मा जोसेफ (47) की कहानी से पूरा देश हैरान है। उसपर बीते 14 साल से अपने ही परिवार के सदस्यों की एक-एक कर हत्या करने का आरोप लगा है। शुक्रवार को करीब 100 पुलिसकर्मी उसे कोझीकोड के विभिन्न स्थानों पर लेकर गए।

Jolly

उस दौरान आसपास मौजूद लोग दीवारों को फांदते हुए जॉली को देखने के लिए आ गए। कुछ लोगों ने बालकनी में भीड़ लगा ली। हर कोई बस जॉली को देखना चाहता था, एक बड़ी सीरियल किलर को। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग आधा दर्जन लोगों की हत्या करने वाली जॉली को देखने के लिए राज्य के बाहीर इलाकों से भी आए थे।

एक हंसमुख महिला

एक हंसमुख महिला

कई लोग इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि परिवार को प्यार करने वाली एक हंसमुख महिला ऐसा भी कुछ कर सकती है। जॉली ने अपने परिवार के छह लोगों के खाने में साइनाइड मिलाकर उनकी हत्या की थी। इन लोगों में उसका पूर्व पति भी शामिल था।

इसके अलावा वह करीब दो दशक से लोगों से कहती आ रही थी कि वह कोझीकोड के एनआईटी में पढ़ाती है। वह हर सुबह गाड़ी चलाकर घर से जाती थी और शाम को लौटती थी। हालांकि उसकी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और एनआईटी का कार्ड भी नकली निकला।

रोजाना चर्च जाया करती थी

रोजाना चर्च जाया करती थी

उसपर अपने वर्तमान पति की पहली पत्नी और उसकी बेटी को भी मारने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि एक साल की बच्ची की मौत भी खाना खाने के तुरंत बाद हो गई थी। जॉली रोजाना चर्च जाया करती थी और उसे हर कोई जानता था।

पुलिस का कहना है कि वह पैसे और संपत्ति के लिए सभी ही एक-एक कर हत्या करती जा रही थी। अभी तो केवल पूर्व पति की हत्या करने का दोष ही जॉली पर लगा है लेकिन पुलिस को लगता है कि बाकी के लोगों की हत्या भी उसी ने की है। इस अपराध में दो लोगों ने उसका साथ दिया था। जिनमें से एक साइनाइड की सप्लाई करने वाला व्यक्ति है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हत्याएं 2002 से 2016 के बीच में की गई

हत्याएं 2002 से 2016 के बीच में की गई

जांचकर्ताओं के अनुसार जॉली ने अपनी सास अनम्मा थॉमस को इसलिए मार दिया क्योंकि वह घर की सबसे महत्वपूर्ण सदस्य थी। ऐसा कर जॉली पूरे घर को अपने नियंत्रण में लेना चाहती थी। उसने अपने ससुर और सास के भाई को मार दिया। जॉली की सास के भाई मैथ्यू थॉमस ने ही उसके पति रॉय थॉमस का पोस्टमार्टम करवाया था।

उसने अपने पूर्व पति के कजिन शाजु से शादी करने से पहले उसकी पत्नी फिली को जहर वाला पानी देकर मार दिया था। रॉय के अमेरिका स्थित भाई ने मामले की जांच कराने के लिए कहा था, तभी बीते हफ्ते सभी शवों को खुदाई करके निकाला गया। ये थीं। जॉली की एक रिश्तेदार को लगता है कि उसने दो और लोगों की हत्या की है। उसने अपने ससुर की विल भी अपने नाम पर बनवा ली थी, जो कि नकली थी।

सोशल मीडिया वायरल: दुनिया के सबसे बड़े सांप ने ली 257 लोगों की जान, जानिए क्या है सचसोशल मीडिया वायरल: दुनिया के सबसे बड़े सांप ने ली 257 लोगों की जान, जानिए क्या है सच

Comments
English summary
How a family loving lecturer and cherish woman jolly killed his whole family to became serial killer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X