क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए कैसे अप्लाई करें नया पासपोर्ट, जानिए पूरी प्रक्रिया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए मोबाइल ऐप mPassport Seva को लॉन्च किया था। स्वराज ने इस ऐप को छठें पासपोर्ट सेवा दिवस के मौकर पर जारी किया। इस ऐप की खासियत ये है कि अब आवेदक इसके जरिये देश के किसी कोने से भी पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं।

Google Oneindia News
Passport

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए मोबाइल ऐप mPassport Seva को लॉन्च किया था। स्वराज ने इस ऐप को छठें पासपोर्ट सेवा दिवस के मौकर पर जारी किया। इस ऐप की खासियत ये है कि अब आवेदक इसके जरिये देश के किसी कोने से भी पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं। mPassport Seva के जरिये आवेदक पासपोर्ट कैसे करें अप्लाई, जानिए-

डाउनलोड के बाद करें रजिस्ट्रेशन

डाउनलोड के बाद करें रजिस्ट्रेशन

mPassport Seva को कंस्युलर पासपोर्ट एंड विजा (CPV) डिविजन ने जारी किया है। ये ऐप फिलहाल एंड्ऱॉयड और आईओएस पर उपलब्ध है जहां से यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आवेदक उसी तरह से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं, जैसे की पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट से किया जाता है। अप्लाई करने के लिए आवेदक को सबसे पहले ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप में जाकर न्यू यूजर रजिस्टर पर किल्क कर के खुद को रजिस्टर कराएं।

कहीं से भी कर सकते हैं अप्लाई

कहीं से भी कर सकते हैं अप्लाई

इसके बाद अपना पासपोर्ट ऑफिस चुनें। पासपोर्ट ऑफिस आपको उसी शहर का चुनना होगा जिसमें आप रह रहे हैं। पासपोर्ट सेवा के नए प्रोसेस के तहत आप देश के किसी भी कोने में रहकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे अगर आपका गृहनगर लखनऊ है और आप बेंगलुरू में रह रहे हैं, तो आप नए पासपोर्ट या री-इशू के लिए बेंगलुरू में ही आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं यूनिक आईडी

ऐसे बनाएं यूनिक आईडी

पासपोर्ट ऑफिस चुनने के बाद आपको अपना नाम, सरनेम, जन्मतिथि, इमेल आईडी भरना होगा। इसके बाद आपको ऐप के लिए लॉग-इन आईडी बनानी होगी। आप चाहें तो अपनी ईमेल आईडी को ही अपनी लॉग-इन आईडी बना सकते हैं और चाहें तो बदल भी सकते हैं। इसके लिए आपको यूनिक लॉग-इन आईडी उपलब्धता जांचनी होगी और उसके बाद नया पासवर्ड बनाना होगा। ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड काफी स्ट्रॉन्ग हो। उसमें अपर केस लेटर, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर डालना न भूलें।

अकाउंट करें एक्टिवेट

अकाउंट करें एक्टिवेट

इसके बाद सिक्योरिटी सवाल और जवाब भरें। अगर आप कभी अपना पासपोर्ट भूल जाएंगे, तो इस सवाल-जवाब से आपको पासवर्ड याद करने में आसानी होगी। इसके बाद सिक्योरिटी इमेज (captcha) डालकर सबमिट करें। ये पूरी प्रोसेस खत्म होने के बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस से एक मेल आएगा, जिसमें वेरिफिकेशन लिंक होगा। इस लिंक पर क्लिक कर आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

फॉर्म भरने के बाद जमा करें शुल्क

फॉर्म भरने के बाद जमा करें शुल्क

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉग-इन कंफर्मेशन के लिए आपके फोन में एक पेज खुलेगा। इसमें अपनी लॉग-इन आईडी डालकर क्लिक करें। इसके बाद वापस ऐप में जाकर Existing User पर क्लिक कर के लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पासपोर्ट अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें। फॉर्म भरने के बाद आप पेमेंट का ऑप्शन चुनें और शुल्क अदा करें।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाएं ऑफिस

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाएं ऑफिस

फॉर्म की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने पासपोर्ट सेंटर से एक अपॉइनमेंट फिक्स करनी होगी। इसमें आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराते हैं। विदेश मंत्रालय के नए ऐप mPassport Seva के जरिये अब पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है।

Comments
English summary
How To Apply For A New Passport Or Re-Issue With New Mobile App mPassport Seva.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X