क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाढ़ प्रभावित असम में कैसे मददगार बना एयरटेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों असम भयंकर बारिश की वजह से विनाशकारी बाढ़ के चपेट में है। वह प्रकृति के इस कहर से उबरने की कोशिश में है। वहां के कई जिले अभी भी डूबे हुए हैं और सैकड़ों परिवार प्रभावित हैं। हालांकि पानी का स्तर धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन असम स्टेट डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने संकेत दिए हैं कि अब भी राज्य के 12 ज़िलों के 268 गांवों में लगभग 1,65,763 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। लगातार मिलते ताज़ा आंकड़ों के बीच हताहतों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है।

वर्तमान में 99,000 लोगों ने 615 राहत शिविरों में शरण ले रखी है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के मुताबिक राज्य के 12 ज़िलों में यह राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। 5 ज़िलों में राहत सामग्री वितरण के लिए 49 केंद्र स्थापित किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों और कॉर्पोरेट जगत ने भी इस आपदा की घड़ी में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इस मुश्किल परिस्थिति में असम का अग्रणी मोबाइल ऑपरेटर एयरटेल और उसकी नेटवर्क टीमें भी दिन-रात काम करके इस उत्तर-पूर्वी राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए अपना योगदान देने में जुटी हैं।

Airtel

असम में आए बाढ़ ने जान-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस आपदा से प्रभावित कई परिवारों को अपने घर छोड़ कर किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी है। इन विस्थापितों में से कई लोग अब तक अपने प्रियजनों से संपर्क करने तक में असमर्थ थे। ऐसे में संचार और संपर्क को आसान बनाने के लिए एयरटेल ने अपनी जिम्मेदारी दिखाई है और वह एक मददगार बन कर सामने आया है। एयरटेल अपनी LTE-900 टेक्नोलॉजी की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर रहा है। एयरटेल का यह तकनीक घर के अंदर भी बेहतर नेटवर्क प्रदान करने में सक्षम है। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल, राज्य के 30 ज़िलों में ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे प्रीपेड और पोस्ट-पेड ग्राहक ये अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं, ताकि वे लोग इस आपदा की घड़ी में आपस में जुड़े रहें।

Airtel

यह सुनिश्चित करने के लिए कि एयरटेल ने अपने ग्राहकों को फ्री क्रेडिट टॉक टाइम और 100mb से 5GB तक 3G/4G डेटा उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इन फायदों की वजह से इस मुश्किल वक्त में प्रीपेड ग्राहक रीचार्ज करवाने की परेशानी से बच जाएंगे। इसके अलावा पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल भुगतान की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। इस बारे में सोवन मुखर्जी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO), उत्तर-पूर्व एवं असम, भारती एयरटेल, ने कहा, "असम के अग्रणी मोबाइल ऑपरेटर और ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक होने के चलते हमने सरकार और प्रशासन के प्रयासों को समर्थन देने की पहल की है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में राज्य के नागरिक आपस में जुड़े रहें।"

जब भी देश ने किसी प्राकृतिक आपदा का सामना किया है, एयरटेल ने हमेशा मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। हाल के दिनों में, जब चक्रवात फनी ने ओडिशा में कहर बरपाया और जान-माल का काफी नुकसान हुआ, तब भी एयरटेल ने प्रभावित क्षेत्रों में मुश्किलों से निपटने में मदद करने के लिए कई वॉर रूम स्थापित किए थे। देश के अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने हमेशा, न केवल मुश्किल समय में अपने प्रियजनों से जुड़े रहने में अपने सब्सक्राइबर्स की मदद की है, बल्कि उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने को अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी समझा है। आपदा की घड़ी में एयरटेल का ऐसा संवेदनशील कदम उस फ्रेंड की याद दिलाता है जिसका होना जरुरी होता है।

Comments
English summary
How Airtel became helpful in flood affected Assam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X