क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो देश के लिए खतरनाक हो सकता है आधार कार्ड

By Richa
Google Oneindia News

aadhar.uid
बेंगलूर। पिछले कुछ माह से सुप्रीम कोर्ट की ओर से आने वाले फैसलों के बाद से यूआईडीएआई या फिर आधार परियोजना काफी सुर्खियों में है। बायोमिट्रिक्‍स के जरिए आपको आपकी आईडेंटीटी यानी पहचान से जुड़ा एक नंबर दिया जाता है। जो नंबर आपको हासिल होता है उसके बाद आप सभी सरकारी सेवाओं और सुविधाओं को पाने के अधिकारी हो जाते हैं। जिस समय सरकार यूआईडीएआई प्रोजेक्‍ट की शुरुआत करने जा रही थी, उस समय कई लोंगों ने इस परियोजना के खिलाफ आवाज उठाई।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में सरकार से साफ कर दिया कि वह आधार के लिए जुटाई गई जानकारियों को सीबीआई या फिर दूसरी एजेंसियों के साथ हरगिज शेयर नहीं करेगी और न ही वह किसी भी व्‍यक्ति को आधार नंबर न होने की दशा में किसी सरकारी सुविधा से वंचित करेगी। इस फैसले के आने के बाद ही यूआईडीएआई के चेयरमैन और अब साउथ बेंगलूर से कांग्रेस के उम्‍मीदवार नंदन नीलेकणी ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ जानकारियाें को साझा किया।

नागरिकता की नहीं कोई गारंटी
जब हम इन जानकारियों को पढ़ रहे थे तो उसमें मौजूद एक प्‍वाइंट पर आकर हमारी नजरें ठिठक गईं। इस प्‍वांइट में नीलेकणी ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि आधार नंबर आपको नागरिकता की कोई गारंटी नहीं देता है बल्कि कोई भी व्‍यक्ति जो इस देश में रह रहा है, आधार नंबर को हासिल कर सकता है। नीलेकणी के मुताबिक आधार कार्ड पर भी यह साफ-साफ अंकित है कि आधार नंबर देश की नागरिकता का कोई सुबूत नहीं है।

हमने इस बात को काफी देर तक सोचते रहे कि आधार नंबर भले ही नागरिकता की कोई गारंटी न हो लेकिन कहीं न कहीं देश में दूसरे देश से आने वाले नागरिक इसके दम पर सरकारी सुविधाओं का फायदा तो उठा ही सकते हैं। अगर यह लोग सरकारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं तो हो सकता है कि यह देश के खिलाफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए भी आधार नंबर का प्रयोग कर लें क्‍योंकि खुद नीलेकणी के मुताबिक आधार नंबर इस देश में रहने वाला कोई भी व्‍यक्ति इसको हासिल कर सकता है।

क्‍यों हो सकता है खतरनाक
आधार परियोजना के खिलाफ जिन लोगों ने आवाज उठाई और सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका दायर की उनमें बेंगलूर का एक एनजीओ सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसायटी भी शामिल था। इस एनजीओ के संस्‍थापक और टेक्निकल एक्‍सपर्ट सुनील अब्राहम ने हमें आधार कार्ड में मौजूद खतरों के बारे में बताया। यूआईडी के जरिए देश के नागरिकों को अमेरिका के सोशल सिक्‍योरिटी नंबर की तर्ज पर एक यूनिक नंबर देने की शुरुआत आधार के तहत की गई। सुनील ने हमें जो जानकारी दी उसके मुताबिक यूआईडी से पहले देश में स्‍कोस्‍टा नामक परियोजना का ढांचा तैयार किया गया था। एक स्‍मार्ट कार्ड के तहत नागरिकों को उनकी खास पहचान देने की तैयारी थी और इसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्‍स सेंटर की ओर से विकसित किया गया था। स्‍कोस्‍टा में एक पब्लिक प्राइवेट की और एक पिन ऑथेंटिकेशन नंबर भी दिया गया था।

डाटा खोने का डर
वहीं यूआईडी या आधार के तहत किसी भी व्‍यक्ति के फिंगरप्रिंट्स और आईआरआईएस स्‍कैन उसकी पहचान का सुबूत होते हैं। इसके तहत एक सेंट्रलाइज्‍ड डाटाबेस में सुरक्षित बायोमिट्रिक डाटा को कंपेयर करके किसी भी व्‍यक्ति के बारे में जांच की जाती है। यूआईडी एक सिमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फैक्‍टर पर आधारित है।

सुनील कहते हैं कि यूआईडी और स्‍कोस्‍टा का यही अंतर इन्‍हें एक दूसरे से अलग कर देता है। सुनील के मुताबिक अगर स्‍कोस्‍टा के तहत आपको स्‍मार्ट कार्ड और पिन चोरी हो जाए तो आप उसे ब्‍लॉक करा सकते हैं। इसके बाद आपको नया स्‍मार्ट कार्ड और पिन मिल सकेगा। लेकिन अगर आपकी बायोमिट्रिक आईडेंटीटी चोरी हो गई तो फिर इस बात की पूरी संभावना है कि आपकी आईडेंटीटी का गलत प्रयोग हो जाए।

सुनील के मुताबिक यह बिल्‍कुल आपके एटीएम कार्ड के ही जैसा है जिसके एक बार खो जाने पर आप उसे ब्‍लॉक करा सकते हैं। लेकिन एक बार अगर आपके बायोमीट्रिक्‍स अगर खो गए या फिर चोरी हो गए तो फिर आप कुछ नहीं कर सकते हैं। यूआईडी सिमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फैक्‍टर पर आधारित है इसलिए डाटाबेस सेंट्रलाइज्‍ड होगा और सेंट्रलाइज्‍ड डाटाबेस अगर एक बार खो जाए तो उसे हासिल करना काफी मुश्किल होता है। वहीं स्‍कोस्‍टा में डाटाबेस डि-सेंट्रलाइज्‍ड होता है और ऐसे में डाटा के खो जाने पर इसके दोबारा हासिल करने की संभावना होती है।

सुनील कहते हैं कि जब देश में रहने वाले किसी भी व्‍यक्ति को आधार नंबर हासिल हो सकता है तो फिर वह इस नंबर के बल पर कई तरह के काम को भी अंजाम दे सकेगा। ऐसे में यह कहना कि वह इस नंबर का प्रयोग देश के खिलाफ नहीं करेगा गलत होगा।

Comments
English summary
According to the expert Aadhar could be a big threat to national security.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X