क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार ने बदली प्रधानमंत्री आवास योजना की गाइडलाइंस, अब ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। ये बदलाव आवासान और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से किया गया है। दिशा-निर्देशों में बदलाव करने के पीछे सरकार का मकसद इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। सरकार की मंशा शहरी क्षेत्र में आने वाली ज्यादातर आवासीय योजनाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाना है।

ये हुआ बदलाव

ये हुआ बदलाव

नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सरकार ने किसी भी अधिसूचित आवासीय योजना या फिर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में चल रही आवास योजना या शहरी विकास प्रधिकरण या राज्य सरकार के कानून के तहत चल सभी आवासीय योजनाओं को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत शामिल कर लिया है। इसके पीछे बस शर्त ये रखी गई है कि इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत सभी नियमों को पालन करना होगा।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए हुआ ये बदलाव

ग्रामीण क्षेत्र के लिए हुआ ये बदलाव

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का काम ग्रामीण विकास मंत्रालय देखता है जबकि शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देखा जाता है। गाइडलाइंस में किए नए बदला के मुताबिक अब से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल बेनिफिशयरी के पास यह विकल्प होगा कि वह इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में घर ले सके।

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?

प्रधानमंत्री आवास योजना को 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया था, इस स्कीम के तहत साल 2022 तक दो करोड़ घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कीम के तहत सोयायटी के गरीब लोगों को घर दिलाने का इरादा है। कुछ समय पहले आए बदलाव में तटीय शहरो में पोर्ट डिवेलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Comments
English summary
housing and urban ministry changed pradhan mantri awas yojna guidelines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X