क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई की लोकल ट्रेन बनी 'लाइफ ट्रेन', महज 34 मिनट में पहुंचाया ट्रांसप्लांट के लिए लीवर

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में लग्गेज के रूप में एक अलग सा बड़ा डब्बा लेकर कोई चढा तो उसे रखने के लिए जगह बनाई गई। दरअसल लाल रंग के इस बॉक्स में पैरल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के लिए लीवर ले जाया जा रहा था। ऐसा पहली बार हुआ है जब ऐसी चीज के लिए लोकल ट्रेन का सहारा लिया गया हो। पैरल ग्लोबल अस्पताल ने थाने जुपिटर हास्पिटल में भर्ती एक 53 साल के ब्रेन डेड शख्स के लीवर को किसी अन्य जरूरत मंद को देने के मंगाया। इसके लिए रोड की जगह लोकल ट्रेन का सहारा लिया गया। ये लीवर लेकर टीम दोपहर 2:57 पर जुपिटर अस्पताल से निकली और दोपहर 3:08 पर ट्रेन पकड़ी। इसके बाद 3:42 पर टीम दादर स्टेशन पर उतरी। वहां से एंबुलेंस के सहारे इसे पैरल अस्पताल ले जाया गया। यानी ट्रेन का सफर 34 मिनट का रहा। बता दें कि शरीर से अलग होने के बाद लीवर 12 घंटों तक जीवित होता है इसके बाद वह बेकार हो जाता है।

hospital in mumbai chose local train to transport liver for transplant

पैरल हास्पिटल की ट्रांस्प्लांट टीम ने इस पर कहा कि हमने लीवर लेकर आने के लिए लोकल ट्रेन का रास्ता चुना क्योंकि ये पहुंचने के लिए काफी तेज रास्ता था। हालांकि जोनल ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेशन कमेटी ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ के चलते इस फैसले को एक अनावश्यक रिस्क बताया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सड़क के रास्ते देरी नहीं होती क्योंकि अस्पताल ग्रीन कॉरिडोर का इंतजाम कर सकता था।

जुपिटर अस्पताल में एक समाजिक कार्यकर्ता के मोटरबाइक एक्सीडेंट में ब्रेन डेड हो जाने के बाद मृत्यू ये लीवर ट्रांसपोर्ट संभव हुआ। ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर अनिरुध कुलकर्णी ने बताया कि मरीज सिर में खतरनाक ब्लीडिंग और हैमरेज के बाद ब्रेन डेड होने की स्थिति में डॉक्टरों ने मरीज के परिवार को अंग दान की राय दी। वे इसपर राजी हो गए और कुछ टेस्ट के बाद किडनी और लिवर फिट पाया गया। इसके बाद इसके लिए पैरल ग्लोबल अस्पताल में जरूरतमंद मरीज की पहचान की गई और वहां की टीम लीवर लेने के लिए थाणे पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- शादी के उपहार में दूल्हा-दुल्हन को मिले 5 दिल, 30 किडनी, 140 आंखें!

Comments
English summary
hospital in mumbai chose local train to transport liver for transplant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X