क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से फ्लाइट्स की इजाजत नहीं दे रहा है हांगकांग, कुवैत से जारी है बातचीत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि कुवैत के साथ फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की दिशा में वार्ता जारी है और इसमें महत्‍वपूर्ण प्रगति हुई है। वहीं हांगकांग भारत से आने वाली उड़ानों को इजाजत नहीं दे रहा है। बुधवार को मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि एयर बबल जो एक द्विपक्षीय समझौता है, उसके तहत ही कुवैत से फ्लाइट ऑपरेशन की बात चल रही है। मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

flights.jpg

यह भी पढ़ें-हांगकांग में चीन की तानाशाही, चार लोगों को किया गया गिरफ्तारयह भी पढ़ें-हांगकांग में चीन की तानाशाही, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

23 मार्च से बंद पड़ी हैं फ्लाइट्स

इस माह की शुरुआत में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के लिए फ्लाइट ऑपरेशंस को फिर से शुरू करने का फैसला किया था। इसके लिए एयर बबल यानी दो देशों के बीच नियमों और बंदिशों के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने की व्‍यवस्‍था की गई थी। भारत में सभी रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स 23 मार्च से बंद हैं। मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि उड़ानों का संचालन दो देशों के बीच द्विपक्षीय समझौता है। जहां तक हांगकांग की बात है वह भारत से उड़ानों की इजाजत नहीं दे रहा है। एयर इंडिया ने हालांकि इसके लिए आवेदन कर रखा है। एक और ट्वीट में मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में कुवैत से चल रही बातचीत में सकारात्मक प्रगति हुई है। कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया में लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों की वजह से भारत ने 23 मार्च को अपनी सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें बंद कर दी थीं।

फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की योजना

अब लगभग चार माह के बाद ये उड़ानें दोबारा शुरू होने जा रही हैं। इस महीने की शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय समझौता किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक समझौते के तहत फिलहाल 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच एयर फ्रांस पेरिस से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए 28 उड़ानें संचालित करेगी। वहीं, अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस 17 से 31 जुलाई तक भारत और अमेरिका के बीच 18 उड़ानें संचालित करेगी। उन्होंने बताया है कि यूनाइटेड एयरलाइंस दिल्ली और नेवार्क के बीच रोज जबकि दिल्ली और सैन फ्रांसिस्को के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित करेगी। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि भारत-ब्रिटेन के साथ भी ऐसा ही समझौता करना चाहता है जिसके तहत दिल्ली-लंदन के बीच रोज दो उड़ानें संचालित होंगी।

Comments
English summary
Hong Kong is not allowing flights from India says Civil Aviation ministry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X