क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हनी ट्रैप: अब जबलपुर से सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल जासूसी के शक में गिरफ्तार

बुधवार को मिलिट्री इंटेलीजेंस ने एक बड़े अभियान के तहत इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट रैंक के ऑफिसर को जासूसी के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है। यह ऑफिसर जबलपुर की ईएमई यूनिट में पोस्‍टेड था और मंगलवार रात इसके घर पर छापा मारा गया था।

Google Oneindia News

भोपाल। बुधवार को मिलिट्री इंटेलीजेंस ने एक बड़े अभियान के तहत इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट रैंक के ऑफिसर को जासूसी के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है। यह ऑफिसर जबलपुर की ईएमई यूनिट में पोस्‍टेड था और मंगलवार रात इसके घर पर छापा मारा गया था। इस ऑफिसर पर शक है कि इसने पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआईए के हनी ट्रैप में फंसकर कुछ अहम जानकारियां दुश्‍मन को दी हैं। हालांकि अधिकारियों ने शुरुआत में इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।

indian-army-officer-honey-trap.jpg

कुछ समय से रखी जा रही थी नजर
सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई थी कि आर्मी बेस वर्कशॉप पर पोस्‍टेड इस ऑफिसर के अकाउंट से होने वाले लेन पर पिछले कुछ समय से नजर रखी जा रही थी। ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई को लखनऊ कमांड हेडक्‍वार्टर से आए ऑफिसर्स की ओर से अंजाम दिया गया। एक अधिकारी की ओर से बताया गया कि अभी यह साफ नहीं है कि ऑफिसर हनी ट्रैप के चलते गिरफ्तार हुआ है या फिर उस पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगे हैं। आर्मी सेंट्रल कमांड के हेडक्‍वार्टर पर इस ऑफिसर से घंटों तक पूछताछ हुई और फिर इसे आगे की जांच के लिए लखनऊ ले जाया गया। सूत्रों की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि उसके ऑफिस से कुछ अहम दस्‍तावेज भी बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही एक एयरफोर्स ऑफिसर ग्रुप कैप्‍टन अरुण मारवाह को जासूसी के आरोपो में गिरफ्तार किया गया है। इस ऑफिसर ने कई अहम दस्‍तावेज और सेनाओं के युद्धाभ्यास की जानकारी पाकिस्‍तान को मुहैया कराई थी।

Comments
English summary
Honey Trap: Indian Army lt. Colonel arrested from Jabalpur's EME unit Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X