क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में गृह मंत्रालय ने प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में नेताओं की फोन टैपिंग मामले मेंकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है। बताया गया है इस गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से कहा है कि मामले की पूरी रिपोर्ट दें। राजस्थान में कुछ ऑडियो सामने आई हैं। जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये भाजपा नेताओं की बातचीत है और इसमें वो कांग्रेस सरकार गिराने को लेकर साजिश कर रहे हैं।

Recommended Video

Rajasthan Phone Tapping Case : गृह मंत्रालय ने Rajasthan Govt. से मांगी रिपोर्ट | वनइंडिया हिंदी
Home ministry sought report from Rajasthan Chief Secretary over phone tapping issue in the state

इन ऑडियो टैप का हवाला देकर कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार गिराने के लिए खरीद फरोख्त की कोशिश होने का आरोप लगाया है। इसमें केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के बागी विधायक की आवाज होने का दाव किया जा रहा है।

राजस्थान पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने दोनो ऑडियो क्लिप के मामले में भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। राजस्थान एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने कहा कि एजेंसी ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में बागी विधायक भंवरलाल शर्मा की गजेन्द्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति संजय जैन के साथ बातचीत का विस्तृत ब्योरा है। कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो टेप में जिस गजेन्द्र सिंह का नाम आ रहा है वह केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ही हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ऑडियो राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने के लिए संजय जैन के साथ भंवर लाल शर्मा की बातचीत की है। बातचीत 30 विधायकों को लेकर है जिसमें भंवर लाल शर्मा और संजय जैन एक दूसरे से बात कर रहे हैं. इस ऑडियो क्लिप की जांच के लिए एसओजी की टीम मानेसर स्थित होटल पहुंची थी लेकिन वहां भंवरलाल शर्मा नहीं मिले।

बीजेपी ने इन ऑडियो टेप को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा है कि षड्यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, यह उसका मिश्रण है। क्या राजस्थान में फोन टैपिंग की जा रही थी और क्या यह आधिकारिक स्तर पर की जा रही थी ? इसे लेकर सीबीआई द्वारा तत्काल जांच होनी चाहिए।

राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले अशोक गहलोत, 102 विधायकों के समर्थन का किया दावाराज्यपाल कलराज मिश्र से मिले अशोक गहलोत, 102 विधायकों के समर्थन का किया दावा

Comments
English summary
Home ministry sought report from Rajasthan Chief Secretary over phone tapping issue in the state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X