क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019: वोट डालने के बाद बोले राजनाथ सिंह- BJP को ही पूर्ण बहुमत मिलेगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा पांचवें चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।

गोमतीनगर बूथ पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह लखनऊ में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया, राजनाथ सिंह ने ही इस बार चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार किया है, इस सीट से उनका मुकाबला अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से है।

यहां पढ़ें: Google ने Doodle के जरिए बताया कैसे करें मतदानयहां पढ़ें: Google ने Doodle के जरिए बताया कैसे करें मतदान

राजनाथ सिंह बोले- पूर्ण बहुमत मिलेगा

राजनाथ सिंह पिछली बार भी यूपी की राजधानी से ही चुने गए थे, मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है और नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है

सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है, मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देश की जनता से मतदान करने की अपील की है, उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की है कि वो वोट आज जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना अहम योगदान दें।

674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब 9 करोड़ मतदाता कर रहे हैं

आपको बता दें कि आज राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब 9 करोड़ मतदाता कर रहे हैं, कांग्रेस यूपी में गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है बावजूद इसके लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी के लिए प्रचार किया, इस सीट से कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है.

मतगणना 23 मई को होगी

लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है, मतगणना 23 मई को होगी। इसके अलावा मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के मकसद से कई पोलिंग बूथों के सजाया गया है ताकि वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। लोगों से चुनाव आयोग ने अपील की है कि वो अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Home Minister and Lucknow BJP Candidate Rajnath Singh casts his vote at polling booth 333 in Scholars' Home School.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X