क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना: CAA की सच्चाई बताने सड़क पर उतरेंगे गृह मंत्री अमित शाह, ओवैसी के गढ़ में करेंगे रैली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर मचे बवाल के बीच अब लोगों को समझाने के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह सड़क पर उतरने वाले हैं। सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीन 15 मार्च को अमित शाह हैदराबाद में एक सीएए समर्थन रैली को संबोधित करने वाले हैं। गृह मंत्री की इस रैली को तेलंगाना पुलिस ने अपनी इजाजत दे दी है। तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शाह की इस रैली के बारे में जानकारी दी है।

Home Minister Amit Shah to rally in Hyderabad in Hyderabad Telangana on March 15

Recommended Video

Telangana : Owaisi के गढ़ में Rally करेंगे Amit Shah, CAA की बताएंगे सच्चाई | वनइंडिया हिंदी

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने बताया कि राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सीएए को लेकर लोगों को गलत जानकारी दे रही है, उन्हें भड़का रही है। विपक्षी पार्टियों द्वारा कथित झूठे प्रचार का मुकाबला करने के लिए, नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बीजेपी कानून के सही तथ्यों को लेकर एक रैली करेंगी जिसमें खुद गृह मंत्री अमित शाह लोगों को संबोधित करेंगे। के लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया और केवल चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: सीएए, एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में चल रहा धरना-प्रदर्शन जल्‍द हो सकता है समाप्‍त!

के लक्ष्मण के मुताबिक राज्य की आर्थिक स्थिति लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के साथ है, जो इसे दिवालिया बना रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 मार्च को होने वाली बीजेपी की रैली में अभिनेता-राजनेता और जन सेना पार्टी (जेएसपी) प्रमुख पवन कल्याण भी अमित शाह के साथ मंच साझा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब दोनों नेता एक साथ एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, क्योंकि दोनों दलों ने पिछले महीने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आधिकारिक गठबंधन किया था।

तेलंगाना के हैदराबाद में होने वाली इस रैली में अमित शाह को सुनने के लिए भारी संख्य में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि हैदराबाद में सीएए को लेकर कड़ा विरोध चल रहा है। यह आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है। उन्होंने अपनी कई रैलियों में सीएए को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

Comments
English summary
Home Minister Amit Shah to rally in Hyderabad in Hyderabad Telangana on March 15
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X