क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर संसद में रिपोर्ट पेश करेंगे अमित शाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दौरान आज राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन पर रिपोर्ट पेश करेंगे, गौरतलब है कि राज्य में किसी भी दल द्वारा सरकार न बना पाने की स्थिति में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर संसद में रिपोर्ट पेश करेंगे अमित शाह

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर संसद में रिपोर्ट पेश करेंगे अमित शाह

मालूम हो कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच अभी भी पेंच फंसा हुआ है, बीजेपी का साथ छोड़कर सरकार बनाने का सपना देख रही शिवसेना ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है, मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि कि भाजपा ने हमें धोखा दिया है, उन्होंने कहा कि ये पक्का है कि शिवसेना ही राज्य में सरकार बनाएगी।

यह पढ़ें: Maharashtra Govt Formation: पवार से मिलने के बाद संजय राउत ने किया ये Tweet- तरीके बदलो इरादे नहींयह पढ़ें: Maharashtra Govt Formation: पवार से मिलने के बाद संजय राउत ने किया ये Tweet- तरीके बदलो इरादे नहीं

'शरद पवार को समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा'

'शरद पवार को समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा'

शरद पवार को लेकर उन्होंने कहा कि शरद पवार को समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा, पवार का कद बड़ा है, प्रधानमंत्री उनकी तारीफ कर सकते हैं, राउत ने कहा कि हम किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात शरद पवार की अगुवाई में ही होगी, मुझे शरद पवार पर कोई शक नहीं है, दिसंबर के पहले हफ्ते में हम सरकार बनाएंगे।

आज कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मीटिंग

आज कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मीटिंग

तो वहीं आज कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मीटिंग होने वाली है, जो कि मंगलवार को टाल दी गई थी, फिलहाल आज एनसीपी-कांग्रेस के नेता साथ बैठेंगे, जिसमें सरकार किसकी और कैसे बनेगी इस पर चर्चा होगी, बैठक में अजित पवार, जयंत पाटिल, प्रफुल पटेल समेत एनसीपी के अन्य नेता दिल्ली में आज कांग्रेस के अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट शामिल होंगे, जबकि उद्धव ठाकरे ने 22 नवंबर को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

'राज्य से राष्ट्रपति शासन खत्म होना चाहिए'

मालूम हो कि शरद पवार के सोनिया गांधी से मिलने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत भी उनसे मिलने पहुंचे थे, राउत ने मुलाकात के बाद कहा कि सभी पार्टियां चाहती हैं कि राज्य से राष्ट्रपति शासन खत्म होना चाहिए।

यह पढ़ें: ओवैसी का PM मोदी पर तीखा वार, पूछा-आपको इतनी मोहब्बत बांग्लादेश से क्यों?यह पढ़ें: ओवैसी का PM मोदी पर तीखा वार, पूछा-आपको इतनी मोहब्बत बांग्लादेश से क्यों?

Comments
English summary
Home Minister Amit Shah will present the report on the president's rule in Maharashtra in the Rajya Sabha today, Maharashtra has been under the President's rule for over a week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X