क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नक्सलवाद से प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग अमित शाह की हाई-लेवल मीटिंग आज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 सितंबर। गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों से प्रभावित राज्यों के के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं। अमित शाह 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज यह बैठक करेंगे और राज्यों के मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे। बैठक में इन राज्यों के आगे के विकास के मुद्दे पर भी अमित शाह चर्चा करेंगे। यह बैठक विज्ञान भवन में होगी, जिसमे सभी 10 नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री या फिर उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और अपने राज्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी देंगे। साथ ही प्रदेश के विकास कार्यों की भी जानकारी को साझा करेंगे।

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर क्‍या बोले- ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्‍डेयइसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर क्‍या बोले- ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्‍डेय

amit shah

दरअसल केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित राज्यों में ऑपरेशन को तेज करने की योजना बना रहा है। छत्तीसगढ़ में इस ऑपरेशन को रफ्तार देने की केंद्र सरकार योजना बना रही है, यहां पिछले कुछ सालों में नक्सलियों ने कई हमले किए हैं। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों पर कई बार हमले किए हैं, जिसमे कई जवानों की जान चली गई है। सूत्र के अनुसार इस बैठक का मुख्य मुद्दा नक्सल प्रभावित राज्यों के हालात पर चर्चा है। इन राज्यों की क्या दिक्कत है और इन राज्यों के विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह शनिवार की शाम को दिल्ली पहुंचे हैं। बैठक में अमित शाह इन 10 राज्यों के हालात पर चर्चा करेंगे औ इस बात की समीक्षा करेंगे कि इन राज्यों में चल रहे ऑपरेशन की क्या स्थिति है। गौर करने वाली बात है कि देश के तकरीबन 90 जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं। वर्ष 2019 में 61 जिलों में नक्सल हिंसा की खबर सामने आई थी जबकि 2020 में 45 घटनाएं सामने आई थीं। आंकड़ों के अनुसार 2015-2020 के बीच अलग-अलग नक्सल हिंसा में 380 सुरक्षाकर्मियों और 1000 आम नागरिकों की जान जा चुकी है। वहीं इस दौरान 900 नक्सली मारे गए हैं जबकि 4200 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Comments
English summary
Home minister Amit Shah to hold high level meeting with 10 naxal hit states CM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X