क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Violence: अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक समाप्त, केजरीवाल बोले- सब चाहते हैं हिंसा रुके

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर 12 घंटे के भीतर जो दूसरी बैठक बुलाई थी, वह समाप्त हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अभी तक हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतन लाल भी शामिल हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टियों के अन्य नेता भी इस बैठक में शामिल हुए।

Delhi Violence, Delhi Violence News, Delhi Violence Updates, Delhi Violence News Updates, amit shah, home minister amit shah, delhi, meeting, delhi, clashes, delhi clashes, delhi violence, arvind kejriwal, अमित शाह, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली, दिल्ली हिंसा, अरविंद केजरीवाल

Recommended Video

CAA Protest : North East Delhi में One Month के लिए Section 144 लागू | वनइंडिया हिंदी

बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, सब लोग चाहते हैं कि हिंसा रूकनी चाहिए, हिंसा से किसी का भी भला नहीं हो रहा। गृहमंत्री जी के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही, जिसमें पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सबने ये तय किया कि ये हमारी सबकी दिल्ली का मामला है और हम सब मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे। गृहमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने देंगे।

गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है, बैठक में घृणा फैलने, पुलिस-विधायक समन्वय, पर्याप्त बल की तैनाती और अफवाहों पर नियंत्रण पर मुख्य रूप से चर्चा हुई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को कई इलाकों में हुई हिंसा के बाद भी हालात नियंत्रण में नहीं हैं। मंगलवार सुबह ब्रहम्पुरी इलाके में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्थिति का जायजा लिया था। उन्होंने सोमवार रात अहमदाबाद के 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम से लौटने के बाद बैठक बुलाई थी। सूत्रों का कहना है कि ये बैठक रात को 11 बजे शुरू होकर 1.30 बजे खत्म हुई थी।

वहीं गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना गलत है। जानबूझकर इसको उकसाया जा रहा है। लोकतंत्र के दायरे में रहकर अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए। दो महीने नेशनल हाईवे बंद किया तब भी हमने रुकावट नहीं की। आज पत्थर मार रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं, सरकार इसको टालरेट नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। हमने अतिरिक्त फोर्स लगाई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर राजधानी के हिंसा प्रभावित इलाकों के अधिकारियों और विधायकों के साथ भी बैठक की है। वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा, पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हर जगह पुलिस तैनात की गई है- ब्रह्मपुरी, मौजपुर, चांद बाग, करावल नगर और खजूरी हर जगह पुलिस पहुंच गई है। हमारी तरफ से समुदायों को समझाकर शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कर्नाटक के विधायक ने दिया विवादित बयान, बोले- 'जो भी पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए उसे....'कर्नाटक के विधायक ने दिया विवादित बयान, बोले- 'जो भी पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए उसे....'

Comments
English summary
amit shah calls second meeting in hours to review Delhi situation amid reports of fresh violence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X