क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RCEP पर हस्ताक्षर नहीं करने के फैसले का अमित शाह ने किया स्वागत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत ने रीजनल कॉम्प्रिहंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप(आरईसीपी) में शामिल ना होने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार भारत अपने कोर इंटरेस्ट से समझौता नहीं करेगा। आरसीईपी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं करने के पीएम मोदी के फैसले का गृह मंत्री अमित शाह ने स्वागत किया है। वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, गरीबों के कल्याण के प्रति पीएम मोदी ने दिखाई प्रतिबद्धता। अंतर्राष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुके पीएम।

HM Amit Shah says India’s decision to not sign RCEP is a result of PMs strong leadership

आरसीईपी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं करने के पीएम मोदी के फैसले का गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, आरसीईपी पर हस्ताक्षर नहीं करने का भारत का निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और सभी परिस्थितियों में राष्ट्रीय हित को सुनिश्चित करने के लिए अविचल संकल्प का परिणाम है। यह हमारे किसानों, MSMEs, डेयरी और विनिर्माण क्षेत्र, दवा, इस्पात और रासायनिक उद्योगों को समर्थन सुनिश्चित करेगा।

वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, भारत वैश्विक दबाव के आगे नहीं झुका और अपने आर्थिक हितों को छोड़ दिया, पिछली कांग्रेस-नीत सरकारों के विपरीत जिन्होंने कमजोर एफटीए के माध्यम से भारतीय बाजार खोले दिए थे। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने फिर से गरीबों के हितों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर मजबूती से भारतीय हितों के साथ खड़े रहने के लिए पीएम को बधाई दी।

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ज्यादा बड़े क्षेत्रीय एकीकरण के साथ ही मुक्त व्यापार नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के पालन के लिए खड़ा है। भारत शुरुआत से ही RCEP वार्ता में सक्रिय, रचनात्मक और सार्थक रूप से लगा हुआ है। भारत इस डील में लेन-देन के मामले में बराबरी लाने के पोषित उद्देश्य से काम कर रहा था। आज, जब हम RCEP पर पिछले सात सालों में हुई बातचीत को देखते हैं तो बहुत सी बातें, जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार की परिस्थितियां भी शामिल हैं, बदल चुके हैं। हम इन बदलावों को अनदेखा नहीं कर सकते। RCEP समझौते का वर्तमान स्वरूप इस समझौते की मूल भावना और RCEP समझौते के मार्गदर्शक सिद्धांतों को पूरी तरह से प्रदर्शित नहीं करते हैं।

ट्राई ने जारी किए मोबाइल पोर्टेबिलिटी के नियम, अब 2 दिन में पोर्ट होगा नंबरट्राई ने जारी किए मोबाइल पोर्टेबिलिटी के नियम, अब 2 दिन में पोर्ट होगा नंबर

Comments
English summary
HM Amit Shah says India’s decision to not sign RCEP is a result of PM's strong leadership
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X