क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोका-कोला का वो इतिहास, जिसे राहुल गांधी नहीं जानते

दिल्ली के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, "आप मुझे बताओ कि कोका-कोला कंपनी को किसने शुरू किया? कौन था ये? कोई जानता है? मैं आपको बताता हूं कि कौन थे? कोका-कोला कंपनी को शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था. वो अमरीका में शिकंजी बेचता था. पानी में चीनी मिलाता था. उसके अनुभव, हुनर का आदर हुआ. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोका-कोला कपंनी का 'नया इतिहास' बताया है.

दिल्ली के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, "आप मुझे बताओ कि कोका-कोला कंपनी को किसने शुरू किया? कौन था ये? कोई जानता है? मैं आपको बताता हूं कि कौन थे? कोका-कोला कंपनी को शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था. वो अमरीका में शिकंजी बेचता था. पानी में चीनी मिलाता था. उसके अनुभव, हुनर का आदर हुआ. पैसा मिला और कोका-कोला कंपनी बनी. मैकडॉनल्ड कंपनी को किसने शुरू किया? कोई बता सकता है. वो ढ़ाबा चलाता था. आप मुझे हिंदुस्तान में वो ढ़ाबावाला दिखा दो, जिसने कोका-कोला कंपनी बना दी हो. कहां है वो?"

राहुल गांधी के इस बयान की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. वजह है राहुल गांधी का कोका-कोला कंपनी का बताया ग़लत इतिहास और अपने बयान में कोका-कोला और मैकडॉनल्ड को मिक्स करना.

दरअसल कोका-कोला कंपनी को किसी शिकंजी बेचने वाले शख्स ने नहीं, बल्कि अटलांटा के एक फॉर्मिस्ट जॉन पेम्बर्टन ने शुरू किया था.

आइए पहले आपको बताते हैं कि कैसे शुरू हुई थी कोका-कोला कंपनी.

कोका-कोला और मैकडॉनल्ड बर्गर
PA
कोका-कोला और मैकडॉनल्ड बर्गर

कब और कैसे शुरू हुई कोका-कोला?

कोका-कोला कंपनी में उत्पादन 1886 में शुरू हुआ था. कोका-कोला की वेबसाइट के मुताबिक़, एक दोपहर फॉर्मिस्ट जॉन पेम्बर्टन ने अपनी लैब में एक तरल पदार्थ तैयार किया. इस पदार्थ को वो जैकब फार्मेसी के बाहर लेकर आए.

इस पदार्थ में सोडे वाला पानी मिला हुआ था. जॉन पेम्बर्टन ने वहां खड़े कुछ लोगों को इसे चखवाया. सबने इस नई ड्रिंक को पसंद किया. इस ड्रिंक के एक गिलास को पांच सेंट की दर से बेचना तय हुआ.

पेम्बर्टन के बही-खाते का हिसाब रखने वाले फ्रैंक रॉबिनसन ने इस मिक्सचर को कोका-कोला नाम दिया. तब से लेकर आज तक ये 132 साल पुराना मिक्सचर कोका-कोला के नाम से ही जाना जाता है. रॉबिनसन का मानना था कि नाम में दो 'C' होने से कंपनी को फायदा होगा.

कोका-कोला बनने के पहले साल में रोज़़ इसके सिर्फ नौ गिलास ही बिक पाते थे. लेकिन आज दुनिया भर में कोका-कोला की क़रीब दो अरब बोतलें रोज़ बिकती हैं.

दुनिया में सिर्फ दो देशों में कोका-कोला नहीं खरीदी जा सकती हैं. ये दो देश हैं- क्यूबा और उत्तर कोरिया. ऐसा अमरीकी प्रतिबंध की वजह से हुआ है. हालांकि ऐसी भी मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिसमें ये दावा किया गया कि उत्तर कोरिया में चोरी छिपे ये ड्रिंक बेची गई है.


https://twitter.com/INCIndia/status/1006085345014738944

जब विश्वयुद्ध में काम आई कोका-कोला

1900 के दशक से कंपनी ने एशिया और यूरोप में बॉटलिंग का काम शुरू किया था.

2012 में बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, कोका-कोला कंपनी को दूसरे विश्वयुद्ध की वजह से काफी फ़ायदा मिला, जब विदेशों में मौजूद अमरीकी सैनिकों को कोका-कोला मुहैया कराई गई.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान दुनियाभर में कोका-कोला के 60 मिलिट्री बॉटलिंग प्लांट थे. इसका फायदा स्थानीय लोगों को भी मिला.

माना जाता था कि यूरोप में सहयोगी सेना के सुप्रीम कमांडर ड्विट आइज़नहॉवर कोका-कोला के बड़े फैन थे और उन्होंने ये पक्का किया कि उत्तरी अफ़्रीका में ये उपलब्ध रहे.

कोका-कोला
BBC
कोका-कोला

'अ हिस्ट्री ऑफ़ द वर्ल्ड इन सिक्स ग्लासेज' के लेखक टॉम स्टैंडेज का कहना है कि कोका-कोला अमरीकी देशभक्ति से प्रभावशाली तरीके से जुड़ गया. युद्ध के दौरान इसे इतना अहम माना गया कि इसे चीनी की राशनिंग तक से छूट दे दी गई.

कब, कहां हुआ कोका-कोला का विरोध?

कोका-कोला को कई देशों में विरोध का भी सामना करना पड़ा. इसमें वो अफवाहें भी शामिल रहीं, जिसमें कोका-कोला को सेहत के लिए हानिकारक बताया गया.

सबसे पहले फ्रांस ने 1950 के दशक में इसे 'कोका कोलोनाइज़ेशन' का नाम दिया गया. कोका-कोला के ट्रक पलट दिए गए और बोतलें तो़ड़ दी गईं.

2012 में बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्टैंडेज ने बताया- "प्रदर्शनकारी कोका-कोला को फ्रांसीसी समाज के लिए ख़तरा मानने लगे थे."

स्टैंडेज ने कहा, "पूर्व सोवियत संघ में इसकी मार्केटिंग इसलिए नहीं की गई, क्योंकि ऐसी आशंका थी कि कहीं इसका लाभ कम्युनिस्ट सरकार की तिजोरी में न चला जाए."

इस कमी को पेप्सी ने पूरा किया और यहाँ इसकी खूब बिक्री हुई.

कोका कोला
iStock
कोका कोला

साल 1989 में जब बर्लिन की दीवार गिरी, तो पूर्वी जर्मनी में रहने वाले कई लोग भर-भर कर कोका-कोला लेकर आए. स्टैंडेज कहते हैं, "कोका-कोला पीना आज़ादी का प्रतीक बन गया."

पूर्व सोवियत संघ के अलावा जिन क्षेत्रों में कोका-कोला को संघर्ष करना पड़ा, वो था मध्यपूर्व. यहाँ अरब लीग ने इसका बहिष्कार कर रखा था, क्योंकि इसराइल में इसकी बिक्री होती थी.

इस वजह से मध्यपूर्व में पेप्सी की खूब बिक्री हुई. मध्यपूर्व में इस ड्रिंक के कई स्थानीय रूप भी सामने आए.

साल 2003 में इराक़ पर अमरीकी कार्रवाई के विरोध में थाईलैंड में लोगों ने सड़कों पर कोका-कोला बहाया और वहाँ कुछ वक्त के लिए उसकी बिक्री भी रोक दी गई.

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने भी कोका-कोला पर पाबंदी लगाने की धमकी दी थी. वहीं एक वक्त ऐसा भी रहा, जब वेनेजुएला के ह्यूगो चावेज़ ने लोगों से अपील की थी कि वे कोका-कोला और पेप्सी की बजाए स्थानीय तौर पर बने फलों का रस पिएँ.

राहुल गांधी
EPA
राहुल गांधी

राहुल गांधी के बयान पर लोगों की चुटकी...

ऐसे में राहुल गांधी के कोका-कोला कंपनी के ज्ञान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर चुटकियां लेना शुरू कर दिया है.

https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/1006105548951994369

ट्विटर पर #AccordingToRahulGandhi यानी 'राहुल गांधी के मुताबिक़' टॉप ट्रेंड है. लोग तंज कसते हुए राहुल गांधी के हवाले से तस्वीरों के अजब-ग़ज़ब कैप्शन दे रहे हैं.

https://twitter.com/SmokingSkills_/status/1006108352169029632

एथीस्ट कृष्णा नाम के यूज़र ने बीटल्स के कोका-कोला पीते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बीटल्स शिकंजी पीते हुए.

https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1006102649358278656

द लाइंग लामा नाम के यूज़र ने सैफ अली ख़ान और उनके हमशक्ल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मशहूर एक्टर बनने से पहले सैफ़ ने अपने करियर की शुरुआत पेट्रोल पंप से की थी.

https://twitter.com/KyaUkhaadLega/status/1006133591154122752

एक ट्विटर यूज़र ने जॉनी लीवर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- राहुल गांधी के मुताबिक, ये ग्राहम बेल हैं.

https://twitter.com/delhichatter/status/1006115386368987136

'और ये रही फरारी की सवारी.'

https://twitter.com/Mizaaj_/status/1006138400951291905

'जब वी मेट' फ़िल्म में होटल का एक मशहूर सीन है. इस सीन में नज़र आ रहे कलाकार की तस्वीर शेयर करते हुए डीके नाम के यूज़र ने लिखा- ये ओयो रुम्स के मालिक हैं.

https://twitter.com/itsdhruvism/status/1006126624687837184

अंकुर ने नेहरू की एक तकिया पकड़े हुए तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- राहुल के मुताबिक, नेहरू जी चांद पर पहला रॉकेट भेजते हुए.

https://twitter.com/TheAnkurMehta/status/1006113534118281216

एक पैरोडी अकाउंड ने राहुल के हवाले से कोका-कोला कंपनी के 'मालिक' की तस्वीर भी शेयर कर दी.

https://twitter.com/Babu_Bhaiyaa/status/1006116147387772928

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
History of Coca-Cola which Rahul Gandhi does not know
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X