क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडिया में मुस्‍लिमों को पसंद नहीं करते हिंदू? थाईलैंड में जब भारतीय बिजनेसमैन से पूछा गया सवाल तो दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। छुट्टियां मनाने थाईलैंड के फुकेट गए बिस्कुट बनाने वाली कंपनी मैरिको के मालिक किशोर मारीवाला का एक्सपीरियंस काफी खराब रहा। यकीन मानिए थाईलैंड में उनके साथ जिस तरह का वाक्‍या हुआ उसे जानने के बाद हर हिंदुस्‍तानी का सिर शर्मिंदगी से गड़ जाएगा। उनके साथ एक यॉट (पानी का बड़ा जहाज) की कंपनी में जिस तरह की बातचीत हुई वो ये सोचने पर मजबूर करती है कि क्‍या विदेशों में हमारे देश की छवि ऐसी बनती जा रही है? किशोर मारीवाल ने पूरे मामले को अपने फेसबुक पोस्‍ट पर बयां किया है। उन्‍होंने लिखा है कि देश में जो माहौल बना है, उसके बाद थाईलैंड में हिन्‍दुओं की छवि खराब हो रही है। विस्‍तार से जानिए

किशोर ने फेसबुक पर- मुझसे पूछा गया कि क्‍या आप हिंदू हैं

किशोर ने फेसबुक पर- मुझसे पूछा गया कि क्‍या आप हिंदू हैं

4 जनवरी को 84 वर्षीय किशोर मारीवाला थाईलैंड पहुंचे। उन्होंने 5 जनवरी को फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ''मैं शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं। मैं छुट्टी मनाने के लिए फुकेट, थाईलैंड आया हुआ हूं। मैंने एक हफ्ते पहले ही यॉट (एक कैप्टन के साथ) बुक की थी। कल मैं कंपनी के ऑफिस में पहुंचा। मैं देखना चाह रहा था कि सारी व्यवस्था है कि नहीं। रिसेप्शन में पहुंचा। वहां मुझसे सारी डिटेल्स ली गईं। फिर पूछा, सर, क्या आप इंडिया से हैं? क्या आप हिन्दू हैं? मैंने हां कहते हुए पूछा, आप मुझसे ऐसा सवाल क्यों पूछ रहे हैं?''

मेरे सामने कोई शब्द नहीं थे, मैं खुद से शर्मिंदा था

तब तक उसने अपने बॉस को जानकारी दी। चंद मिनटों में उसका बॉस घबराते हुए आया। वे आपस में कुछ देर तक थाई भाषा में बात करते रहे। फिर उनका बॉस मेरी तरफ मुखातिब हुआ। उसने सहमे अंदाज में कहा-नौका तो है लेकिन उनके पास उन्हें देने के लिए सिर्फ एक स्टॉफ है और वह मुस्लिम है। क्या वह उनके साथ जाना पसंद करेंगे? उसने कहा-आप बुरा नहीं मानेंगे। मैं हतप्रभ था। मैं पूछा- आप यह क्यों कह रहे हैं? मैं क्‍यों बुरा मानूंगा? उसने कहा- मैंने अखबार में पढ़ा है कि हिंदुओं को मुसलमान पसंद नहीं है। वे उनके साथ रहना पसंद नहीं करते हैं। मेरे सामने कोई शब्द नहीं थे। मैं खुद से शर्मिंदा था। मैंने उसे समझाया- हिंदू ऐसे कतई नहीं है। वे सभी को पसंद करते हैं। क्या विदेशों में वहां आम लोगों के बीच हमारी छवि ऐसी बनी रही है ? मैं वास्तव में बहुत शर्मिंदा हूं।

किशोर मारीवाल के बारे में

किशोर मारीवाल के बारे में

आपको बता दें कि किशोर मारीवाला की कंपनी Marico है और इनके भतीजे हर्ष मारीवाला इसके चेयरमैन हैं। ये कंपनी भारत में उपभोक्ता उत्पाद बनाने में अग्रणी है। पैराशूट तेल, हेयरएंड केयर, मेडिकर शैंपू आदि इसी कंपनी के प्रॉडक्ट हैं। किशोर मारीवाला को समंदर के सैर सपाटे में बहुत रुचि है, वे खुद एक अच्छे नाविक हैं। किशोर मारीवाल का नाम फोर्ब्स की ‘Billionaires 2019' लिस्ट में 1,227 नंबर पर था। किशोर मारीवाल का ये फेसबुक पोस्‍ट खूब वायरल हो रहा है।

निर्भया को जब आधी रात लाया गया था अस्‍पताल, हैवानियत देख हिल गए थे डॉक्‍टर, सुनाई क्रूरता की पूरी कहानीनिर्भया को जब आधी रात लाया गया था अस्‍पताल, हैवानियत देख हिल गए थे डॉक्‍टर, सुनाई क्रूरता की पूरी कहानी

Comments
English summary
“Hindus don’t likes Muslims” Industrialist Kishore Mariwala ashamed over India’s reputation abroad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X