क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदू संगठनों ने अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका में हिंदू संगठनों के एक समूह ने कोरोना वायरस संकट के बीच देश में फंसे हजारों भारतीय छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इनमें ऐसे छात्रों की बड़ी संख्या हैं, जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है। हिंदु संगठनों की यह कोशिश निःसंदेह सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों के लिए मददगार साबित होगी।

students

गौरतलब है हिंदू युवा, भारतीय, विवेकानंद हाउस और सेवा इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से वैश्विक महामारी 'Covid-19 से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में रहे छात्रों के लिए स्टूडेंट सपोर्ट नेटवर्क' हेल्पलाइन, 802-750-YUVA (9882) शुरू किया है। वाशिंगटन डीसी के स्थानीय आयोजनकर्ताओं में से एक प्रेम रंगवानी ने कहा कि उक्त हेल्पलाइन को अमेरिका में रहे 90 छात्र चला रहे हैं।

students

अमेरिका में हजारों भारतीय की नौकरी पर लटकी है तलवार, कांग्रेस ने मोदी सरकार से हस्तक्षेप की मांग कीअमेरिका में हजारों भारतीय की नौकरी पर लटकी है तलवार, कांग्रेस ने मोदी सरकार से हस्तक्षेप की मांग की

यह हेल्पलाइन संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के विभिन्न इलाकों में फंसे छात्रों की मदद करेगा, जिसमें आवश्यक वस्तुएं और आवास सेवा देना शामिल है। हेल्पलाइन से कई विशेषज्ञ और पेशेवर स्वयंसेवक भी जुड़े हैं। ये लोग भारतीय छात्रों को आव्रजन संबंधी मुद्दों पर भी परामर्श देंगे और जरूरत पड़ी तो उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में भी संसाधन मुहैया कराएंगे।

students

बताया गया है कि करीब 250,000 भारतीय छात्र अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं और उनमें से लगभग सभी विश्वविद्यालय बंद हैं। छात्रों से छात्रावास खाली करने को कहा गया है।

students

लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाएं लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं , जानिए क्या है पूरा मामला?लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाएं लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं , जानिए क्या है पूरा मामला?

वहीं, विश्वविद्यालयों ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के रहने के लिए विशेष प्रावधान बनाए हैं, लेकिन सभी ने ऐसा नहीं किया है और अब भी बड़ी संख्या में अमेरिका में रह रहे छात्रों के लिए रहने की व्यवस्था नहीं हुई है। रंगवानी ने कहा कि यह सामुदायिक स्तर पर किया गया प्रयास है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों की मदद की जा सके।

students

उल्लेखनीय है अमेरिका में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की मौतों की संख्या 41,000 को पार कर गई और वहां कुल संक्रमण अब तक 764,000 से अधिक थे। अमेरिका में घातक COVID-19 के उपकेंद्र के रूप में उभरे न्यूयॉर्क में 2,42,000 मामले अब पाए जा चुके हैं और यहां अब तक 17,600 से अधिक लोग मारे गए हैं।

students

कोरोना हीरोज: परिवार की सुरक्षा के लिए कार में ही रहता है भोपाल का डॉक्टर, CM ने की प्रसंशा!कोरोना हीरोज: परिवार की सुरक्षा के लिए कार में ही रहता है भोपाल का डॉक्टर, CM ने की प्रसंशा!

हालांकि न्यूयार्क में पिछले 8 दिनों की अवधि में नए मामलों में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल दिसंबर में चीन में उभरे नोवल कोरोना वायरस दुनिया भर में अब तक कुल 160,000 से अधिक लोगों को मार चुका है और यह प्राणघातक वायरस दुनिया में अब तक 23 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।

यह भी पढ़ें-ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!

Comments
English summary
This helpline will help students stranded in various areas of the United States, including providing essential goods and housing services. Many experts and professional volunteers are also associated with the helpline. These people will also advise Indian students on immigration related issues and will also provide them resources regarding mental health if needed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X