क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Screen पर अंगप्रदर्शन करने वाली 'आइटम गर्ल्स' को कोर्ट से दिलवाएंगे वेश्याओं का दर्जा-नवीन त्यागी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गौहर खान के प्रकरण को लेकर जहां बाॅलीवुड सेलेब्स ने चुप्पी साधी हुई है, वहीं हिंदू महासभा के नवीन त्यागी ने महिला कलाकारों के संबंध में बहुत ही शर्मनाक बयान दिया है। यूपी यूनिट के महासचिव नवीन का कहना है कि आॅन स्क्रीन अंग प्रदर्शन करने वाली लड़कियों और औरतों को वेश्या का दर्जा दिलवाने के लिए हिंदू महासभा सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करेगी। नवीन त्यागी का यह बयान 'आॅफ द कैमरा' रिकार्ड हुआ। उन्होंने कहा कि अगर एक बार सुप्रीम कोर्ट उनकी दावे पर मुहर लगा दे तो फिर वह ऐसी लड़कियों और औरतों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे।

naveen tyagi

नवीन त्यागी ने अंग्रेजी न्यूज चैनल की रिपोर्टर से 'ऑफ द कैमरा' बातचीत में कहा कि अंग प्रदर्शन करने वाली लड़कियां, जो खुद को आइटम गर्ल्स कहा करती हैं, उन्हें वह कलाकार तो कभी नहीं कह सकते। वे (आइटम गर्ल्स) वेश्याएं हैं। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यूपी हिंदू महासभा जनवरी 2015 में सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करेगी कि वह इन 'तथाकथित' आइटम गर्ल्स को 'वेश्या' का दर्जा दे। उन्होंने आगे कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त करने के लिए उसे कुछ 'विडियो क्लिप्स' भी सौंपेंगे जो उनके दावे को पुष्ट करेंगे।

रिपोर्टर ने पूछा कि क्या इसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं और क्या सुप्रीम कोर्ट उनकी दलील मान लेगा तो नवीन त्यागी ने कहा, 'इस संबंध में सारे कागजात तैयार कर लिए गए हैं। तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। जहां तक बात सुप्रीम कोर्ट के हमारी दलील मानने की बात है तो हमारे साथ कोई छोटे वकील तो हैं नहीं। हमारे साथ बहुत बड़े-बड़े वकील हैं।

नवीन त्यागी ने बातचीत में आइटम गर्ल्स के सामाजिक बहिष्कार करने की भी वकालत कर डाली।

Comments
English summary
Naveen Tyagi, General Secretary of UP Hindu Mahasabha, says his organisation will move the Supreme Court for branding item girls as sex workers and follow it up with their social boycott. The conversation with the leader was recorded off-camera.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X