हिना खान ने बताया पहली बार पोर्न फिल्म देखकर मन में आया था कैसा ख्याल
मुंबई। अभिनेत्री हिना खान ने एक मैगजीन से बातचीत में पहली बार पोर्न देखने के अपने अनुभव को साझा किया है। हिना का कहना है कि पहली बार एडल्ट फिल्म देखने का मेरा तजुर्बा आंखें खोल देने वाला था। मैंने महसूस कि यह हम सबसे संबंधित है। टीवी के पर्दे का बड़ा नाम हिना खान ने इस दौरान और भी कई सवालों के जवाब दिए।

महिलाओं से जुड़े सीक्रेट पर ये बोलीं हिना
इस बातचीत के दौरान जब हिना से सवाल किया गया कि महिलाओं से जुड़ा एक ऐसा सीक्रेट कौन-सा है, जो मर्दों को पता होना चाहिए। इस पर खान ने कहा, हर महिला सीक्रेट्स और मिस्ट्रीज से भरी हुई हैं और ऐसी अहम चीज को सबके सामने नहीं बताया जाना चाहिए। ऐसा करना कोई अच्छी बात नहीं है।

छुपकर देखते हैं लड़कियों के फोटो
हिना खान ने कहा कि मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि वे अकेले में रूम लड़कियों की वीडियो देखते हैं तो किसी को पता नहीं चलाता लेकिन सच तो ये है कि जो हकीकत है वो किसी से छुप नहीं सकती।
नोएडा में टीवी एंकर की संदिग्ध हालात में मौत, पिता ने साथी एंकर पर लगाया हत्या का आरोप

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं हिना
टीवी पर काफी नाम कमाने वाली हिना खान अब हिन्दी फिल्मों में भी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम 'जम्मू' है। पिछले महीने ही उन्होंने जम्मू की शूटिंग पूरी की है। यह उनकी पहली फिल्म है। हिना की इस फिल्म की काफी शूटिंग जम्मू और कश्मीर में हुई है। हिना का कहना है कि यह एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है। जिसे एक खास समय और जगह के बैक ड्रॉप पर सेट किया गया है। ये शहर की चहल-पहल, टेक्नॉलजी और कॉम्पिटीशन से दूर होगी। हिना का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जम्मू कश्मीर का अनुभव शानदार रहा है। हिना ने कहा कि मैं एकदम नए माध्यम को चैलेंज के रूप में लेकर रोमांचित हूं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है, ने दिलाई पहचान
हिना खान को छोटे पर्दे पर बड़ी पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के किरदार अक्षरा से मिली रूप में जाना जाता है। इसके अलावा वो टीवी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस-11 का हिस्सा बनने के बाद हिना की लोकप्रियता और बढ़ गई है।

बदले लुक को लेकर चर्चा में हिना
हाल के दिनों में हिना खान अपने बदले हुए लुक को लेकर भी चर्चा में हैं। हिना का लुक आजकल बदला हुआ है। वो इन दिनों छोटे बालों में दिख रही हैं। हिना सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी दिया जाना गंभीर मामला: कपिल सिब्बल
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!