क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रानू मंडल को लेकर लता मंगेशकर की टिप्पणी पर हिमेश रेशमिया ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपने एक गाने के वायरल होने के बाद नई सिंगिंग सेंसेशन बनकर उभरी रानू मंडल का नया बॉलीवुड सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज हो गया है। उनका ये गाना हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का है। जिसमें रानू मंडल के साथ हिमेश रेशमिया ने भी आवाज दी है। ये गाना रिलीज होने के साथ ही यू-ट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है। यही नहीं इस गाने की रिलीज को लेकर खास कार्यक्रम रखा गया, जिसमें हिमेश रेशमिया और रानू मंडल ने खुलकर अपनी बातें सबके सामने रखीं। इसी दौरान सिंगर-कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को लेकर हाल ही में 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रानू मंडल को लेकर लता मंगेशकर के नजरिए को लोगों ने गलत तरीके से समझ लिया है।

हिमेश बोले- रानू मंडल लता मंगेशकर से प्रभावित जरूर हैं, लेकिन...

हिमेश बोले- रानू मंडल लता मंगेशकर से प्रभावित जरूर हैं, लेकिन...

हिमेश रेशमिया ने कहा, 'इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल लता मंगेशकर से प्रभावित जरूर हैं, लेकिन वो लीजेंड्री सिंगर की "सीधी नकल" नहीं करती है। एक महान गायक से प्रेरित होना और उस व्यक्ति के काम की नकल करने के बीच में एक अंतर है। आज के दौर में अरिजीत सिंह एक अच्छे गायक हैं और अगर कोई उनके जैसा ही गाना शुरू करता है, तो ये उस तरह से लोकप्रिय नहीं होता है। आखिरकार, एक प्रेरणा बेहद जरूरी है।'

इसे भी पढ़ें:- रानू मंडल की लोकप्रियता पर लता मंगेशकर की प्रतिक्रिया से नाराज हुए फैंस, जानिए क्या कहाइसे भी पढ़ें:- रानू मंडल की लोकप्रियता पर लता मंगेशकर की प्रतिक्रिया से नाराज हुए फैंस, जानिए क्या कहा

'लोगों ने लता मंगेशकर के नजरिए को गलत तरीके से समझ लिया'

'लोगों ने लता मंगेशकर के नजरिए को गलत तरीके से समझ लिया'

रानू मंडल को लेकर हिमेश रेशमिया ने कहा, 'हम सभी कहीं न कहीं किसी से प्रेरित होते हैं। जब मैंने हाई पिच गाना शुरू किया, तो लोगों ने इसे नाक से गाने की बात कही थी, लेकिन कहीं न कहीं अंतर्राष्ट्रीय गायन हमेशा नाक होती रही है, जो अब ट्रेंड बन गया है। वहीं लता मंगेशकर की टिप्पणी पर हिमेश रेशमिया ने कहा, 'लोगों ने लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर के नजरिए को गलत तरीके से समझ लिया है, लेकिन एक कलाकार के लिए बेहद जरूरी है कि वो किसी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े।'

हिमेश बोले- किसी सिंगर की नकल करना काम नहीं आता

हिमेश बोले- किसी सिंगर की नकल करना काम नहीं आता

हिमेश रेशमिया ने कहा, 'ये देखना होगा कि लता जी ने ये टिप्पणी किस नजरिए को ध्यान में रखते हुए की है। मैं ऐसा महसूस करता हूं कि किसी सिंगर की नकल करना काम नहीं आता, लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि किसी से प्रेरणा लेना भी बेहद जरूरी है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं मानता हूं कि रानू को ये टैलेंट जन्म से ही मिला है, वो लता जी से प्रेरित हैं। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं मानता कि कोई लता मंगेशकर जी की तरह लीजेंड बन सकता है। वो सबसे अच्छी हैं।'

लता मंगेशकर ने रानू मंडल को लेकर क्या कहा था

लता मंगेशकर ने रानू मंडल को लेकर क्या कहा था

बता दें कि एक साक्षात्कार के दौरान रानू मंडल को लेकर पूछे गए सवाल पर लता मंगेशकर ने कहा था कि अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं। इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुझे यह भी लगता है कि किसी की नकल करना सफलता का विश्वसनीय और लंबे दौर तक टिकाऊ साधन नहीं है। मेरे गाने गाकर या किशोर दा (किशोर कुमार), या रफी साब (मोहम्मद रफी), या मुकेश भैया या आशा (भोसले) के गाने गाकर, कोई नया सिंगर कुछ समय के लिए ध्यान आकर्षित कर सकता है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकता है। इसी के साथ लता मंगेशकर ने नए सिंगर्स को सलाह दिया कि ओरिजिनल बनें।

Comments
English summary
Himesh Reshamiya reacts Lata Mangeshkar Views on Ranu Mondal, Inspiration is important
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X