क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिमाचल: धूमल को धूल चटा गया उनका ही चेला, चौंकाने वाली है हार

Google Oneindia News

Recommended Video

Himachal Election 2017 Results: BJP के CM उम्मीदवार Prem Kumar Dhumal की हार । वनइंडिया हिंदी

शिमला। नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से हार गए हैं। धूमल कांग्रेस प्रत्याशी राजिन्दर सिंह राणा से करीब 3000 वोटों से हार गए हैं। जिला हमीरपुर की सुजानपुर विधानसभा सीट कई मायनों में खास थी। एक तो नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल यहां से भाजपा के प्रत्याशी हैं, तो उन्हें चुनौती देने वाले कोई ओर नहीं बल्कि धूमल के ही राजनैतिक शिष्य राजिन्दर सिंह राणा हैं। यहां गुरू शिष्य के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें उन्होंने धूमल को धूल चटा दी है। दो बार से प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं धूमल का अपने ही प्रत्याशी से हारना चौंकाने वाला है। बता दें कि राजिंदर सिंह राणा ने अनीता वर्मा के खिलाफ पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर चुनाव जीता था।

राजिंदर राणा को राजनीति में लेकर आए थे धूमल

राजिंदर राणा को राजनीति में लेकर आए थे धूमल

भाजपा के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने इस बार नए सुजानपुर विस क्षेत्र से चुनाव लड़ा है और उनके सामने कांग्रेस की तरफ से उनके शिष्य माने जाने वाले राजिंदर राणा कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे। दरअसल राणा को राजनिति में लाने वाले धूमल ही थे, लेकिन राणा ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। यही वजह है कि जिस तरीके से पिछले चुनावों में धूमल हमीरपुर से जीते थे। वह हालात इस बार सुजानपुर में नहीं हैं। हालात ये है कि सुजानपुर में गुरु-चेले की जीत पर समर्थक लाखों रुपए की शर्तें भी लगा रहे हैं।

प्रेम कुमार घूमल की हार चौंकाने वाली

प्रेम कुमार घूमल की हार चौंकाने वाली

सुजानपुर की जनता गुरु-शिष्य के बीच हुई जंग के परिणाम धूमल की हार के रूप में सामने आया है। धूमल जिसे राजनीति में लेकर आए उसी ने आज उन्हें हरा दिया है। धूमल की हार की हार काफी चौंकाने वाली है क्योंकि भाजपा ने उन पर भरोसा करके उन्हें अपना बीजेपी कैंडीडेट बनाया था।

महिला वोटरों ने किया रिकॉर्ड मतदान

महिला वोटरों ने किया रिकॉर्ड मतदान

सुजानपुर विस क्षेत्र में जिला हमीरपुर के सभी पांचों विस क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं सुजानपुर विस क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 68,504 है जिनमें से महिला वोटरों की संख्या 34,678 है तथा पुरुष वोटरों की संख्या 33,826 है। यानी महिला वोटर ज्यादा हैं और इस बार सुजानपुर में महिला वोटरों ने रिकार्ड मतदान किया है।

<strong>ये भी पढ़ें- गुजरात में नरेंद्र मोदी की सीट से खड़ी ये 'मॉडल' बुरी तरह हार रही है</strong>ये भी पढ़ें- गुजरात में नरेंद्र मोदी की सीट से खड़ी ये 'मॉडल' बुरी तरह हार रही है

Comments
English summary
himachal pradesh election bjp cm face prem kumar dhumal loses rajinder rana won
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X