क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लद्दाख में प्रधानमंत्री ने जवानों का बढ़ाया उत्साह, पीएम के भाषण की बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख दौरे पर पहुंचे। आज पीएम मोदी ने लेह में जवानों का उत्साहवर्धन किया और गलवान घाटी में जिन जवानों ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया, उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने चीन का नाम लिए बिना उसपर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग विस्तारवादी नीतियों पर चलते हैं, उनका क्या वो इतिहास में दर्ज है। पीएम ने कहा कि जवानों ने दुनिया में अपनी बहादुरी और देश की ताहत का संदेश दिया है। यह समय विस्तारवाद नहीं बल्कि विकासवाद का है।

pm

भाषण की बड़ी बातें

  • आपके साथियों ने जो बहादुरी दिखाई, उससे भारत की ताकत के बारे में दुनिया को एक संदेश गया है।
  • दुनिया के आधुनिक से आधुनिक तकनीक भारत की सेना के लिए ला रहे हैं।
  • देश के वीर सपूतों ने गलवान घाटी में जो अदम्य साहस दिखाया, वो पराक्रम की पराकाष्ठा है।
  • देश को आप पर गर्व है, आप पर नाज है।
  • सेनाओं में बेहतर समन्वय के लिए लंबे समय से चीफ ऑफ डिफेंस के पद की गठन की बात हो या फिर नेशनल वॉर मेमोरियल हो या फिर वन नेशन वन रैंक या फिर आपके परिवार की देखरेख से लेकर शिक्षा के लिए लगातार देश काम कर रहा है।
  • देश हर स्तर पर अपनी सेना और सैनिकों को मजबूत कर रहा है।
  • साथियों भगवान गौतम बुद्ध ने कहा है कि साहस का संबंध प्रतिबद्धता से है, साहस करुणा है, साहस जुनून है।
  • साहस वो है जो हमे निर्भीक और अडिग होकर सत्य के पक्ष में खड़ा होना सिखाए, साहस वो है जो हमे सही को सही कहने और करने की उर्जा देता है।
  • विस्तारवाद की जिद जब किसी पर सवार होती है तो उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है।
  • साथियों यह ना भूलें, इतिहास गवाह हैं कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं या फिर मुड़ने के लिए मजबूर हो गई हैं।
  • विश्व का हमेशा यही अनुभव रहा है, इसी अनुभव के आधार पर इस बार फिर से पूरे विश्व में विस्तारवाद के खिलाफ मन बना लिया है।
  • आज विश्व विकासवाद को समर्पित है और विकास की खुली स्पर्धा का स्वागत कर रहा है।
  • साथियों जब-जब मैं राष्ट्र रक्षा से जुड़े किसी निर्णय के बारे में सोचता हूं तो मैं सबसे पहले दो माताओं का स्मरण करता हूं। पहली, हम सभी की भारत माता और दूसरी वे वीर माताएं जिन्होंने आप जैसे पराक्रमी योद्धाओं को जन्म दिया है, मैं उन दो माताओं का स्मरण करता हूं।
  • मेरे निर्णय की कसौटी यही है, इसी कसौटी पर चलते हुए आपके सम्मान, आपके परिवार के सम्मान और भारत माता की सुरक्षा को देश सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
  • सेनाओं के लिए आधुनिक हथियार हो या आपके लिए जरूरी साजो-सामान, इन सभी पर हम बहुत ध्यान देते रहे हैं।
  • अब देश में बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर करीब-करीब तीन गुना कर दिया गया है, इससे बॉर्डर एरिया डेवलेपमेंट और सीमा पर सड़के और पुल बनाने का काम बहुत तेजी से हुआ है। इसका एक बहुत बड़ा लाभ यह भी हुआ है कि आप तक सामान बहुत कम समय में पहुंचता है।
  • आप जहां तैनात हैं यहां, आपकी ताकत इन पर्वत की चोटियों से कहीं ज्यादा है।
  • मैं एक बार फिर से उन जवानों के प्रति अपने संवेदना जाहिर करता हूं जिन्होंने गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया।
  • आप में से हर कोई कंधे से कंधा मिलाकर मां भारती की सेवा में समर्पित हैं।
  • देश अनेक आपदाओं से एक साथ और पूरी दृढ़ता से लड़ रहा है। आप सभी से प्रेरणा लेते हुए, हम मिलकर, हर चुनौती पर, मुश्किल से मुश्किल चुनौती पर विजय प्राप्त करते रहे हैं, विजय प्राप्त करते रहेंगे।
  • जिस भारत के सपने को लेकर, विशेष रूप से आप सब सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं, हम उस सपने का भारत बनाने के लिए , आपके सपनों का भारत बनाने के लिए, 130 करोड़ देशवासी भी पीछे नहीं रहेंगे, यह मैं आज आपको विश्वास दिलाने आया हूं।
  • हम एक सशक्त भारत और आत्मनिर्भरत बनाकर रहेंगे। आपसे प्रेरणा मिलकर हमे और भी ताकत मिलती है। मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के लद्दाख दौरे पर बोलीं गलवान में शहीद संतोष बाबू की पत्नी, जो भी हो हमें जीतना हैइसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के लद्दाख दौरे पर बोलीं गलवान में शहीद संतोष बाबू की पत्नी, जो भी हो हमें जीतना है

Comments
English summary
Highlights of PM Narendra Modi address to the soldiers in Ladakh Nimmoo.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X