क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालाय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है, इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 44 मामले सामने आए हैं। इस महामारी से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। आइए जानते हैं एक नजर में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...

highlights of pm Narendra modi address to nation on coronavirus covid-19

Recommended Video

Coronavirus पर PM Modi का राष्ट्र के नाम संदेश, देशवासियों से की ये अपील |वनइंडिया हिंदी
  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। पीएम मोदी ने कहा, मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता-कर्फ्यू, यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू।
  • इस रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक को कोई घरों से बाहर ना निकलें, केवल अपने घरों में रहें।
  • इस बीमारी की कोई दवा नहीं है, हमारा खुद का स्वस्थ बने रहना बहुत आवश्यक है।
  • जितना संभव हो सके आप अपना काम चाहे बिजनेस से जुड़ा हो या ऑफिस से जुड़ा हो अपने घर से ही करें।
  • संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए।
  • पीएम मोदी ने देश से कहा, इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है, पहला- संकल्प और दूसरा- संयम
  • पीएम ने लोगों से कहा, सामान इकट्ठा करने की होड़ ना करें, सामान की कमी नहीं होगी। मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए जरूरी ऐसी आवश्यक चीजों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।
  • मेरा एक और आग्रह है कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटिजन्स हों, 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हों वो आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें।
  • रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं, उतना बचें।
  • भारत सरकार इस स्थिति पर, कोरोना के फैलाव के इस ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरी तरह नजर रखे हुए है।
  • आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते अपने कर्तव्य का पालन करेंगे और केंद्र व राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
  • आज जब बड़े-बड़े और विकसित देशों में हम कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव देख रहे हैं, तो भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ये मानना गलत है।
  • कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19 इकनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है।
  • पीएम मोदी बोले- इस तरह की वैश्विक महामारी में एक ही मंत्र काम करता है- 'हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ'।
  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, दो विश्व युद्धों में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए जितने कोरोना वायरस से हुए हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा, अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है। ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी बहुत स्वाभाविक है।
  • संकट के इस समय में मेरा देश के व्यापारी जगत, उच्च आय वर्ग से भी आग्रह है कि अगर संभव है तो आप जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: कोरोना से देश में चौथी मौत, इटली से लौटे शख्स ने पंजाब में तोड़ा दम

Comments
English summary
highlights of pm Narendra modi address to nation on coronavirus covid-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X