क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश की एक और कंपनी ने किया Coronavirus का टीका बनाने का ऐलान, बहुत जल्‍द आएगा बाजार में, इतना होगा दाम

Google Oneindia News

अहमदाबाद। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में मौत का तांड़व मचा रखा है। दुनिया भर में 31 लाख से ज्‍यादा लोग इससे संक्रमित हैं और करीब 2 लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अलग-अलग देश के वैज्ञानिक इसे मिटाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं और वैक्सीन विकसित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इस रेस में भारत सबसे आगे निकलता दिख रहा है। देश के सीरम इंस्टीट्यूट के बाद अब हेस्टर बायोसाइंसेज ने भी कोरोना का टीका बनाने का ऐलान किया है। कंपनी के इस ऐलान के बाद बुधवार को उसके शेयर 20 फीसदी उछल गए।

IIT गुवाहाटी और हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड ने हाथ मिलाया

IIT गुवाहाटी और हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड ने हाथ मिलाया

अहमदाबाद स्थित दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG) के साथ मिलकर कोरोना के लिए एक वैक्सीन विकसित करेगी। 15 अप्रैल 2020 को दोनों संगठनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। केपनी ने कहा कि वैक्सीन एक पुनः संयोजक एवियन पैरामिक्सोवायरस-आधारित वेक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

क्‍या कहना है कंपनी के सीईओ का

क्‍या कहना है कंपनी के सीईओ का

हेस्टर बायोसाइंसेस के सीईओ और एमडी राजीव गांधी ने कहा, "आईआईटी गुवाहाटी और हेस्टर दोनों मिलकर कोविड​​-19 को खत्म करने के लिए एक वैक्सीन को विकसित करने और इसे बनाने में एक दूसरे को सहयोग करेंगे। हेस्टर की भागीदारी मास्टर सीड के विकास से लेकर कामर्शियल रूप में वैक्सीन जारी करने तक होगी।"

अलविदा इरफान- तस्‍वीरों में देखिए उनकी अंतिम यात्रा, सुपुर्द-ए-खाक के समय मौजूद थे दोनों बेटे और पत्‍नीअलविदा इरफान- तस्‍वीरों में देखिए उनकी अंतिम यात्रा, सुपुर्द-ए-खाक के समय मौजूद थे दोनों बेटे और पत्‍नी

1000 रुपए तक होगी टीके की कीमत

1000 रुपए तक होगी टीके की कीमत

गौरतलब है कि इसके पहले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ने दावा किया था कि वह सितंबर-अक्टूबर तक कोरोना का टीका लेकर आएगी जिसकी कीमत करीब 1000 रुपये होगी। हेस्टर ने ऐलान किया कि उसने आईआईटी के साथ 15 अप्रैल 2020 को ही एक समझौता किया है। कंपनी ने कहा है कि यह टीका पुनः संयोजक एवियन पैरामाइक्सोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा।

टीका इस तरह का होगा

टीका इस तरह का होगा

बयान के मुताबिक रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस-1 का उपयोग 'सार्स-कोव-2 के एक इम्यूनॉजिक (शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को जगाने वाले) प्रोटीन के तौर पर किया जाएगा। बाद में इसका उपयोग आगे के अध्ययन के लिए किया जा सकता है। इस टीके की क्षमता के बारे में आईआईटी गुवाहाटी के जैवशास्त्र और जैवप्रौद्योगिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर सचिन कुमार ने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। वह रिसर्च टीम के प्रमुख होंगे।

दुनिया भर में कोराना की दहशत

दुनिया भर में कोराना की दहशत

गौरतलब है कि दुनिया भर में 3,138,413 लोगों को को बीमार करने वाला कोरोना अब तक 217,985 लोगों की जान ले चुका है। भारत में भी पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 1358 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सबसे अधिक 70 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1007 पहुंच गया है।

Comments
English summary
IIT Guwahati-Hester Biosciences Covid-19 vaccine to be ready for animal test by year-end.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X