क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP की प्रचंड जीत पर खुश हुईं कंगना, अनोखे अंदाज में मनाया पीएम मोदी की जीत का जश्न, देखें तस्वीरें

Google Oneindia News

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर से मोदी सरकार ने पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की है, जीत के साथ ही पीएम मोदी को हर तरफ से बधाइयां मिलने लगी। बॉलीवुड भी उनकी इस ऐतिहासिक जीत से अछूता नहीं है, हिंदी सिनेमा के कई बड़े फिल्मी सितारों ने पीएम मोदी की तारीफ की है और जीत की बधाई दी है, जिसमें बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत का भी नाम है, कंगना ने मोदी सरकार की जीत का जश्न निराले अंदाज में मनाया।

कंगना ने इस खास तरीके से मनाया पीएम मोदी की जीत का जश्न

कंगना ने इस खास तरीके से मनाया पीएम मोदी की जीत का जश्न

उन्होंने अपने परिवार के साथ इस जीत को पकौड़े तलकर मनाया, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इसमें कंगना पकौड़े बना रही हैं और अपने परिवार के साथ गपशप करती हुईं नजर आ रही हैं।

यह पढ़ें: परेश रावल ने साधा राहुल पर निशाना, कहा- कौआ मोर बनने चला था, चमगादड़ सी हालत हो गईयह पढ़ें: परेश रावल ने साधा राहुल पर निशाना, कहा- कौआ मोर बनने चला था, चमगादड़ सी हालत हो गई

बहन रंगोली ने शेयर की फोटोज

इन फोटोज के साथ रंगोली ने लिखा कि कंगना बहुत कम ही कुकिंग करती है, जब वे बहुत ही ज्यादा खुश होती हैं। आज उन्होंने (कंगना ने) पीएम नरेंद्र मोदी की जीत पर हमें चाय और पकौड़े खिलाए। इसके साथ उन्होंने जय हिंद और जय भारत हैशटैग्स लगाए।

बीजेपी को भारी जीत दर्ज की

बीजेपी को भारी जीत दर्ज की

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी को भारी जीत दर्ज की है, जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि थैंक यू इंडिया, हमारे गठबंधन में विश्वास कायम है और ये हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है। दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए मैं हर भाजपा कार्यकार्ता को सलाम करता हूं। वे हमारे विकास के एजेंडे पर विस्तार से घर-घर गए।'

 न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे-पीएम मोदी

न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि हम दो थे, तब भी निराश नहीं हुए। अब दोबारा आए हैं तब भी न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे, न हमारे संस्कारों को छोड़ेंगे। ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है। ये चुनाव की विजय मोदी की विजय नहीं है। ये देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की आशा-आकांक्षा की विजय है। यह 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है।

यह पढ़ें: विवेक ओबरॉय ने फिर शेयर किया Meme, कहा-मोदी से नफरत करने में वक्त ना करें बर्बाद यह पढ़ें: विवेक ओबरॉय ने फिर शेयर किया Meme, कहा-मोदी से नफरत करने में वक्त ना करें बर्बाद

Comments
English summary
Kangana Ranaut has also joined the brigade of actors who are commenting on and are happy that Prime Minister Narendra Modi and his party has emerged victorious this Lok Sabha Elections 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X