क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Veere Di Wedding: स्वरा भास्कर के 'हस्तमैथुन' सीन पर उनकी मां ने कही बहुत बड़ी बात........

Google Oneindia News

मुंबई। हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' जहां युवाओं को लुभा रही है, वहीं इस फिल्म के एक बोल्ड सीन को लेकर फिल्म की अभिनेत्री स्वरा भास्कर बुरी तरह से ट्रोल हो गई हैं और आलोचनाओं के घेरे में हैं, हालांकि हमेशा की तरह ट्वीट के जरिए लोगों की बोलती बंद करने वाली स्वरा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उनके कमेंट्स को 'पेड ट्रोल' करार दिया है लेकिन लोग अभी भी कमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

फिल्म स्वरा भास्कर को 'हस्तमैथुन' करते हुए दिखाया गया है

फिल्म स्वरा भास्कर को 'हस्तमैथुन' करते हुए दिखाया गया है

आपको बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' के एक सीन में स्वरा भास्कर को 'हस्तमैथुन' करते हुए दिखाया गया है, जिसके लिए उन्होंने 'वाइब्रेटर' का इस्तेमाल किया है, इस सीन के बाद ही स्वरा लोगों के निशाने पर हैं, जहां इस दृश्य को लोग चीप, वल्गर और अभद्र करार दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी मां ईरा भास्कर की भी प्रतिक्रिया इस मु्द्दे पर आई है।

 सेक्शुअलिटी इंडियन सिनेमा का सब्जेक्ट नहीं

सेक्शुअलिटी इंडियन सिनेमा का सब्जेक्ट नहीं

हालांकि अभिनेत्री की मां ने अपनी बेटी के सीन को लेकर सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा लेकिन हां उन्होंने 'हस्तमैथुन' जैसे मुद्दे पर अपनी बात कही है। जवाहर लाल नेहरू विवि से टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में पीएचडी कर चुकीं और फिल्म इतिहासकार ईरा भास्कर ने कहा है कि मैं सबसे पहले ये कहना चाहूंगी कि सेक्शुअलिटी इंडियन सिनेमा का सब्जेक्ट नहीं है।

वोमेन सेक्शुअलिटी पर बहस होना लाजिमी है.......

वोमेन सेक्शुअलिटी पर बहस होना लाजिमी है.......

वोमेन सेक्शुअलिटी को अब तक भारतीय सिनेमा में डायरेक्ट प्रेजेंट नहीं किया गया है, अगर हम इंडियन सिनेमा के इतिहास की बात करें तो हमारा सिनेमा काफी अलग है, इसमें पिछले कई सालों से विकास हुआ है और इरॉटिक सब्जेक्ट पर भी हमारा नजरिया मिलाजुला है।

सैक्शुअलिटी इमोशंस को केवल फील किया गया है फिल्मों में......

सैक्शुअलिटी इमोशंस को केवल फील किया गया है फिल्मों में......

इस फिल्म के सीन को लेकर हाय-तौबा इसलिए मची है क्योंकि इसे फिल्म में वास्तविकता के रूप में दिखाया गया है, जिसे लोगों को स्वीकारने में वक्त लगेगा। अभी तक फिल्मों के गानों के जरिए हम महिलाओं के इरॉटिक और सैक्शुअलिटी इमोशंस को फील करते थे लेकिन ऐसा इस बार नहीं हुआ है इसलिए इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: ग्लैमर की जिंदगी छोड़ खेतों में पसीना बहा रहे हैं बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, सामने आया Videoयह भी पढ़ें: ग्लैमर की जिंदगी छोड़ खेतों में पसीना बहा रहे हैं बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, सामने आया Video

Comments
English summary
Swara Bhasker's mother Ira Bhasker reacts on the most talked about scene from 'Veere Di Wedding'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X