क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूं ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भीड़तंत्र और गोरक्षकों के आतंक पर केंद्र और राज्य को लगाई है फटकार, ये है अहम वजहें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में अलग-अलग जगहों पर भीड़तंत्र के हावी होते माहौल पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सख्त रुख अख्तियार करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि भीड़तंत्र को स्थापित नहीं होने दिया जा सकता है, इसके खिलाफ केंद्र और राज्य को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़ सिंह की पीठ ने कहा कि भीड़ और कथित गो रक्षकों द्वारा की जाने वाली हिंसा से निपटने के लिए सरकार कदम उठाए और इसके खिलाफ निरोधक, और दंडात्मक प्रावधान करे। भीड़तंत्र की भयावह गतिविधियों को नया चलन नहीं बनने दिया जा सकता है, इससे सख्ती से निपटना जरूरी है। भीड़ द्वारा लोगों को मारे जाने पर कोर्ट ने कहा कि देश में किसी भी नागरिक को इस बात का अधिकार नहीं है कि वह कानून को अपने हाथ में ले, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह कानून व्यवस्थाीा को लागू कराए और भीड़तंत्र पर लगाम लगाए।

crime

20 करोड़ यूजर्स

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहों की वजह से पिछले दो महीने में 16 लोगों की भीड़ द्वारा हत्या की जा चुकी है। जबकि पिछले साल मई से अबतक व्हाट्सएप पर फैली अफवाहों के चलते 30 लोग भीड़ के शिकार होकर जान गंवा चुके हैं।पिछले दो-तीन महीनों ने ऐसे मामलों में तेजी आई है। सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी के शक में तमिलनाडु से लेकर त्रिपुरा तक दो दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें महिला, पुरुष दोनों सभी शामिल हैं और यहां तक कि ट्रांसजेंडर तक को भी भीड़ ने नहीं बख्शा। भारत में 20 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और इससे भी अधिक लोग देश में फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

11 राज्यो में बच्चा चोरी का मामला
बच्चा चोरी के शक के मामले की शुरुआत झारखंड से हुई जब सात लोगों को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर तब तक मारा जब तक वह मर नहीं गए। यह हमला उनपर तब हुआ जब सोशल मीडिया पर बच्चे को अपहरण करने वाले एक गैंग के मोहल्ले में आने की अफवाह फैली हुई थी। इसके बाद पूरे देश में एक सिलसिला सा चल पड़ा। एक के बाद एक 11 राज्यों से बच्चा चोरी के मामले में निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना सामने आई है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: युवक को बचाने के लिए आरपीएफ कांस्टेबल ने दांव पर लगाई अपनी जान, इंटरनेट ने बताया असली 'हीरो'

पूरे देश में सिलसिला
बच्चा चोरी के शक के मामले की शुरुआत झारखंड से हुई जब सात लोगों को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर तब तक मारा जब तक वह मर नहीं गए। यह हमला उनपर तब हुआ जब सोशल मीडिया पर बच्चे को अपहरण करने वाले एक गैंग के मोहल्ले में आने की अफवाह फैली हुई थी। इसके बाद पूरे देश में एक सिलसिला सा चल पड़ा। एक के बाद एक 11 राज्यों से बच्चा चोरी के मामले में निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना सामने आई है।

दक्षिण भारत में अफवाह
28 मई को आंध्र प्रदेश के पुराने हैदराबाद में करीब 500 लोगों की भीड़ ने एक ट्रांसजेंडर की पीट-पीट कर हत्या कर दी, सिर्फ इस अफवाह पर कि वह बच्चा चोर है। वहीं 26 जून को गुजरात के अहमदाबाद में लोगों ने भी भिखारी महिला को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं 28 जून को त्रिपुरा में तीन लोगों को बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। 1 जुलाई को महाराष्ट्र के धुले में भीड़ ने सिर्फ इस अफवाह पर पांच लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसी दिन असम के सोनपुर जिले में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को एक खंभे में बांध कर गांव वालों ने पीटा। उस पर भी बच्चा चोर होने का संदेह जताया गया था।

इसे भी पढ़ें- यूपी के पुलिस अधिकारियों की वाट्सअप चैट हुई लीक, इस तरह से हो रहे थे गोरखधंधे

Comments
English summary
Here is why Supreme court takes on Mob lynching and cow vigilante
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X