क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या पीएम मोदी भी फिल्म मिशन मंगल में दिखेंगे, अक्षय कुमार ने दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म मिशन मंगल में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में भारत के पहले मंगल मिशन के बारे में बताया गया है। फिल्म में इसरो के वैज्ञानिकों के जीवन को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने दिन रात काम करके इस मिशन को सफल बनाया था। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या इस खबर में कोई सच्चाई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म में कुछ देर के लिए दिखेंगे तो अक्षय कुमार ने इससे साफ इनकार कर दिया।

सुनी सुनाई बात पर विश्वास ना करें

सुनी सुनाई बात पर विश्वास ना करें

अक्षय कुमार ने कहा कि आप सुनी सुनाई बात पर विश्वास ना करें, जब आना होगा, मैं आपको खुद ही बता दूंगा। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी, नित्या मेनन और शर्मन जोशी भी हैं। फिल्म अगले महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होगी।

इसरो के 50 वर्ष पूरे हो रहे

इसरो के 50 वर्ष पूरे हो रहे

फिल्म के बारे में अक्षय कुमार ने बताया दिलचस्प बात है कि इस फिल्म के साथ ही इसरो के 50 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज हो रही है, एक बहुत ही इत्तेफाक की बात है कि इसरो जो है वो 15 अगस्त 1969 को शुरू हुआ था। हम जब रिलीज कर रहे हैं, 50 साल इसरो के पूरे होंगे। और ये एक इत्तेफाक है, हमने सोचा नहीं था।

इंटरव्यू हुआ था वायरल

इंटरव्यू हुआ था वायरल

बता दें कि अक्षय कुमार को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी माना जाता है, लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हालांकि कई लोगों ने इस इंटरव्यू की आलोचना की थी कि अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से प्रासंगिक सवाल नहीं पूछे। उनके कई सवालों का लोगों ने सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ाया था, लेकिन अक्षय कुमार ने साफ किया था कि यह इंटरव्यू गैर राजनीतिक है।

इसे भी पढ़ें- वीना मलिक ने कहा-कुलभूषण को 'वाघा' पर होनी चाहिए फांसी, भड़के लोगों ने जमकर दी गालियां इसे भी पढ़ें- वीना मलिक ने कहा-कुलभूषण को 'वाघा' पर होनी चाहिए फांसी, भड़के लोगों ने जमकर दी गालियां

Comments
English summary
Here is what Akshay Kumar has to say on the question will PM Modi make a cameo in Mission Mangal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X