क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं संदीप बख्शी जिन्हें चंदा कोचर के बाद दी गई है ICICI बैंक की कमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वीडियोकॉन कंपनी को लोन देने के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को उनके पद से हटा दिया है। चंदा कोचर की जगह संदीप बख्शी को आईसीआईसीआई बैंक का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया है। दरअसल चंदा कोचर के खिलाफ आंतरिक जांच बैठा दी गई है, जिसकी वजह से उन्हें उनके पद से हटाकर संदीप बख्शी को यह जिम्मेदारी दी गई है, ऐसे में जबतक यह जांच चलेगी तबतक बख्शी ही बैंक का कार्यभार संभालेंगे।

कई अहम पद संभाला

कई अहम पद संभाला

संदीप बख्शी वर्ष 2010 में आईसीआईसीाई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर बनाए गए थे। इसके बाद 19 जून को उन्हें बैंक का सीओओ बनाया गया है। उन्हें अगले पांच साल तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले संदीप 19 मार्च 2007 से लेकर 30 अप्रैल 2009 तक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। संदीप बख्शी ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

XLRI से की पढ़ाई

XLRI से की पढ़ाई

अपने मैनेजमेंट की पढ़ाई संदीप बख्शी ने जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर यानि XLRI से की है, यहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। सबसे पहले संदीप बख्शी 1986 में आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े थे। उस वक्त वो दिल्ली के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के ऑपरेशन्स विभाग में अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए थे। यहां उन्हें बिजनेस डेवेलेपमेंट, प्रोजेक्ट मूल्यांकन, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग के अलावा बिजनेस को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारीं सौंपी गई थी।

जंगल पसंद है

जंगल पसंद है

वर्ष 1996 में संदीप बख्शी को बैंक का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया, इसके बाद उन्हें उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के लिए रिस्क मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया था। 2002 में उन्हें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में शामिल किया गया और वह यहां पूर्वी क्षेत्रों के कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को देखते थे। सबसे पहली बख्शी ने 1983 में कंप्यूटर मार्केंटिंग कंपनी ओआरजी सिस्टम के लिए काम किया था। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं साधार जिंदगी के बाहर जंगलों में समय बिताना चाहता हूं, वन्यजीव मुझे काफी आकर्षित करते हैं, शिकारियों, लोमड़ियों को देखना मुझे पसंद है।

बॉलिवुड के गाने पसंद

बॉलिवुड के गाने पसंद

संदीप बख्शी को बॉलिवुड के गाने सुनना काफी पसंद है, वह एसडी बर्मन, ओपी नय्यर और मदन मोहन के गाने सुनना पसंद करते हैं। साथ ही वह हर वर्ष 5-6 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा करते हैं। बख्शी ने अपने छात्र जीवन में एनडीए की भी परीक्षा पास की थी, लेकिन उन्होंने यहां से पढ़ाई नहीं की, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है।

Comments
English summary
Here is full profile of ICICI COO Sandip Bakshi who replaced Chanda Kochar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X