क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल लाए किसानों की आय दोगुनी करने का आइडिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल किसानों की आय को दोगुना करने के लिए नया आइडिया लेकर सामने आए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि वह प्राइवेट कंपनियों को दिल्ली की कृषि योग्य जमीन पर सोलर पैनल लगाने की इजाजत देंगे, जिसकी मदद से किसान एक लाख रुपए तक प्रति एकड़ की कमाई कर सकेंगे। उन्होंने इस मॉडल को आदर्श मॉडल करार देते हुए कहा कि इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है, जिससे कि किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है।

9 महीने में होगा लागू

9 महीने में होगा लागू

दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने यह फैसला मंगलवार को बैठक के बाद लिया है, इस फैसले के पीछे का मुख्य मकसद यह है कि पार्टी के ग्रामीण वोट बैंक को मजबूत किया जा सके। बिजली उत्पादन की इस योजना मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोतरी सोलर योजना है, जिसकी अगले 9 महीनों में प्रदेशभर में लागू किया जाएगा। साथ ही इन सोलर पैनल द्वारा जो बिजली का उत्पादन होगा उसे अलग-अलग विभाग 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदेंगे।

दोगुना होगी आय

दोगुना होगी आय


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इन सोलर पैनल को 3.5 मीटर की उंचाई पर लगाया जाएगा जिससे कि कृषि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके लिए किसान की अधिकतम एक तिहाई जमीन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा समय में किसान 30 हजार रुपए प्रति वर्ष कमाता है, लेकिन इस योजना के लागू होने के बाद किसानों की आय तीन से चार गुना तक बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली का अधिकतर इलाका मुख्य रूप से अर्बन इलाके में आता है, यहां तकरीबन 34700 हेक्टेअर जमीन उपजाऊ है जिसपर मौजूदा समय में खेती होती है। वर्ष 2000 से कृषि योग्य जमीन में काफी तेजी से गिरावट हुई है, इसमे तकरीबन 34 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

देशभर मे हो सकता है लागू

देशभर मे हो सकता है लागू


आर्थिक सर्वे के अनुसार मौजूदा समय में 0.71 फीसदी आबादी ही कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। सरकार के ग्रीन बजट के अनुसार किसानों को इस सोलर पैनल के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना है। इस योजना के चलते क्लीन एनर्जी के अभियान को रफ्तार मिलेगी। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यह पूरे देश के लिए आदर्श योजना हो सकती है, इस योजना के लिए दिल्ली में पहले से ही 5 प्राइवेट कंपनियों ने आवेदन कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्री ने दी धमकी, 'प्लेन हाईजैक हो गया है'

इसे भी पढ़ें- शिवराज सिंह और नितिन गडकरी के सामने कांग्रेस विधायक को धक्के मार के मंच से उतारा गया

Comments
English summary
Here is Arvind Kejriwal formula to double the farmers income. He has announced to implement in delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X