क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन-कौन बनेगा वाराणसी में पीएम मोदी का प्रस्तावक

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Election 2019 : PM Modi के 5 Years में कितनी बदली Kashi, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान डोम राजा के परिवार का एक सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता, चौकीदार, महिला कॉलेज की प्रिंसिपल प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रस्तावक बनेंगे। बता दें कि डोम राजा परिवार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लोगों का अंतिम संस्कार कराता है। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को भव्य रोड शो किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।

modi

कई नेता रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी आज वरिष्ठ भाजपा नेता और एनडीए के नेताओं के साथ अपना नामांक दाखिल करेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एआईएडीएमके के नेता, शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जबरदस्त जीत दर्ज की थी।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां पर क्लिक करें

भारी अंतर से जीता था चुनाव

2014 में पीएम मोदी को कुल वोटों का 56 फीसदी वोट मिला था और वह 3.37 लाख वोटों के अंतर से जीते थे। कांग्रेस के अजय राय, सपा की शालिनी यादव ने पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को चुनौती दी थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस बात की जानकारी दी है कि जदगीश चौधरी पीएम मोदी के प्रस्तावक बनेंगे, उनके नाम की पुष्टि हो चुकी है। एक और भाजपा नेता ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गुप्ता भी पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे। जबकि एक चौकीदार, जोकि मुमकिन है कि पिछड़ी जाति का होगा, वह भी पीएम मोदी के प्रस्तावक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- आगे से देखा तो कांग्रेस के समर्थक आ रहे थे, पीछे देखा तो BJP-CPM का भी झंडा लहरा रहे थेइसे भी पढ़ें- आगे से देखा तो कांग्रेस के समर्थक आ रहे थे, पीछे देखा तो BJP-CPM का भी झंडा लहरा रहे थे

स्कूल की प्रिंसिपल भी होंगी प्रस्तावक

पाणिनी कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल नंदिता दास शास्त्री चतुर्वेदी भी पीएम मोदी के प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहेंगी। नंदिता ने बताया कि यह उनके लिए गौरव का पल है। बता दें कि इससे पहले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पोते नासिर अब्बास बिस्मिल्ला ने भी पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने की इच्छा जताई थी और इस बाबत पीएम मोदी को पत्र लिखा था। हालांकि अभी उनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है। पिछले चुनाव में बिस्मिल्लाह खान के परिवार ने प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ना चाहते हैं।

पिछले चुनाव में ये लोग बने थे प्रस्तावक

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के पोते गिरिधर मालवीय, इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज, पद्म विभूषण शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्रा, नाविक वीर भद्र निषाद, बुनकर अशोक मौर्या भी पिछले चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक बने थे। बता दें कि वाराणसी में 19 मई को मतदान होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- 'काशी के कोतवाल' के दर पर पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, PM मोदी के नामांकन में लेंगे हिस्‍साइसे भी पढ़ें- 'काशी के कोतवाल' के दर पर पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, PM मोदी के नामांकन में लेंगे हिस्‍सा

Comments
English summary
Here are the leaders who will become proposers of PM Narendra Modi in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X