क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नन्हें हाथी के शव को लेकर निकला हाथियों का झुंड, वीडियो देख भावुक हुए लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं कि जानवर बेजुबान जरूर होते हैं लेकिन उनमें इंसानों जैसी ही संवेदनाएं होती हैं। इसका एक नमूना एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल एक आईएफएस अधिकारी ने हाथियों का ऐसा वीडियो ट्वीट किया है जिसे देखकर आप चौंक भी जाएंगे और भावुक भी हो जाएंगे। इस वीडियो में हाथियों का एक झुंड है और एक नन्हें हाथी की लाश।

अपने बच्चे को मौत पर एकट्ठे हुआ हाथियों का झुंड

वीडियो शुरू होता है तो दिखता है कि एक हाथी अपनी सूंड में अपने नन्हें बच्चे तो दबाए जंगल से निकलकर सड़क पार कर रहा है। वह सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंचकर बच्चे के शव को जमीन पर रख देता है। इतने में उसके पीछे से बाकी छोटे बड़े हाथियों का झुंड चला आता है और बच्चे के शव के पास आकर रुक जाता है। 2 मिनट वहां ठहरकर मानो वे दुख व्यक्त करते हैं और फिर शव को लेकर सड़क के दूसरी ओर के जंगल में चले जाते हैं।

'बच्चे के शव को ले जाते हुए रोते हुए हाथी'

'बच्चे के शव को ले जाते हुए रोते हुए हाथी'

वीडियो में हाथियों के झुंड के दूसरी ओर लोगों की भीड़ खड़ी है जो ये सब देख के स्तब्ध है और वीडियो बना रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी प्रवीन कसवान ने लिखा- 'बच्चे के शव को ले जाते हुए रोते हुए हाथी और उसका अंतिम संस्कार। परिवार बच्चे को छोड़ना ही नहीं चाहता है।'

खुले में शौच कर रहे शख्स को हाथी ने पटका

खुले में शौच कर रहे शख्स को हाथी ने पटका

कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल में खुले में शौच करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। खेत में शौच के लिए गए इस शख्स को अंदाजा नहीं था कि एक हाथी के 'गुस्से' का वह शिकार हो जाएगा। शौच के लिए गए इस शख्स को वहां से गुजर रहे एक हाथी ने अपनी सूंड़ में लपेटकर 50 मीटर दूर ले जाकर पटक दिया। घायल हुए शख्स को इलाज के लिए वन अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- हाथी ने अपनी सूंड से बजाया माउथ ऑर्गन, VIDEO देख दबा लेंगे दांतों तले उंगली

Comments
English summary
herd of elephants hold funeral procession for dead baby elephant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X