क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत संसद में हेमा मालिनी ने लगाई झाडू तो लोग बोले- मथुरा में कचरा कम नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मथुरा से बीजेपी विधायक हेमा मालिनी ने शनिवार को संसद भवन के कैंपस में 'स्वच्छ भारत अभियान' में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों ने पार्लियामेंट की बाउंड्री के भीतर झाड़ू लगाई। उनके आस पास काफी सुरक्षा और कुछ स्टाफ था। वहीं इस सब का वीडियो जब सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो लोगों को ये सब कुछ खास पसंद नहीं आया। कई लोगों ने नेताओं के ऐसा करने को दिखावा बता दिया।

साफ जगह पर क्या साफ कर रहे हैं नेता

साफ जगह पर क्या साफ कर रहे हैं नेता

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जारी हुआ तो कई लोग कहने लगे कि पार्लियामेंट में पहले से सफाई है। यहां कुछ पत्तियों को साफ करके नेता क्या दिखावा कर रहे हैं। वहीं कई लोग कह रहे हैं कि केवल फोटो भर के लिए नेता लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। कई लोगों ने न्यूज एजेंसी एएनआई के इस वीडियो को रिट्वीट कर सरकार और मंत्रियों की खूब खिंचाई की। कुछ लोग कहने लगे की जाने नेताओं के ये ड्रामे कब थमेंगे।

'कबाड़ से भरी सड़कों पर झाडू लगाइये न'

इस वीडियो पर @sanjusadagopan नाम के एक यूजर ने लिखा- पार्लियामेंट के अंदर क्यों? ये लोग सड़कों पर जाकर सफाई कर सकते हैं जो कि कबाड़ से भरी हुई हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि ये लोग पेपर कप से हॉकी खेल रहे हैं। इसके अलावा @moronhumor नाम के एक यूजर ने लिखा- एक पार्लियामेंट की सफाई के लिए सैकड़ों सांसद क्यों जुट गए हैं। क्या ये इतना गंदा था।

'मथुरा में कचरे की कमी नहीं है हेमा जी'

वही @prahnjal नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि- हेमा मालिनी जी, मथुरा और वृंदावन में कचरे की कमी नहीं है। आपके स्वच्छ भारत अभियान की जरूरत वहां है। 1- विश्राम घाट, मथुरा 2-बांके बिहारी गली 3- वृंदावन की हर गली 4- ईदगाह मस्जिद। अपने लोकल विधायकों, म्यूनीसिपलिटी अधिकारियों के साथ बैठिए और असली काम कीजिए। बता दें कि हेमा मालिए उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हैं।

'हेमा जी झाड़ू है ये मोर पंख नहीं'

इस वीडियो को लेकर दोनों नेताओं को ट्रोल किया गया लेकिन हेमा पर अधिक निशाना साधा गया। हेमा द्वारा धीरे धीरे झाड़ू मारने को लेकर @nvvarsha नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा- हेमा मालिनी ये झाड़ू है, कोई मोर पंख नहीं। वहीं किसी और ने लिखा कि हेमा जी तो जमीन को जरा भी तकलीफ नहीं देना चाहतीं, कितनी अच्छी महिला हैं।

यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने बजट को बताया अच्छा, 'नारी तू नारायणी' पर कही ये बात

Comments
English summary
hema malini and anurag thakur sweeps parliament premises, got trolled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X