क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट: दुर्गम इलाके में भी पहुंचाई जा रही मदद, नदी को पार करते सामने आया केरल पुलिस का Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा कर 3 मई, 2020 तक के लिए कर दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने देशवासियों से 20 अप्रैल तक सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही कोरोना वॉरियर्स की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इस संकट की घड़ी में वह पूरी ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस और सेना के जवान दुर्गम इलाके में रह रहे लोगों के लिए नदी पार करके खाना पहुंचा रहे है।

Recommended Video

Coronavirus: दुर्गम इलाके में मदद पहुंचा रही, Kerala Police वीडियो आया सामने | वनइंडिया हिंदी
भारत में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं वहीं, मरने वालों की संख्या 339 पर पहुंच गई है। महामारी पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। ऐसे में गरीब और दुर्गम इलाके में रह रहे लोगों के लिए खाना और पानी का इंतजाम करने बड़ी चुनौती बन गया है। कुछ ऐसा ही मामला केरल से सामने आया है जहां के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

ऑल इंडिया रेडियो न्यूज के ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि केरल के पुलिस आधिकारी दुर्गम इलाके में स्थित एक गांव में खाने-पीने और अन्य अन्य जरूरी सामान को पहुंचा रहे हैं। इसके लिए वह पथरीले रास्तें और नदी को भी पार करते हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि केरल पुलिस के अधिकारियों की साहसिक यात्रा, लोगों को भोजन किट की आपूर्ति करने के लिए वायनाड के आदिवासी इलाकों में वन नदी को पार करके पूरे प्रदेश का दिल जीत लिया। #हम होंगे कामयाब।

यूजर्स ने पुलिस के जज्बे को किया सलाम

यूजर्स ने पुलिस के जज्बे को किया सलाम

वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है और 300 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं जिसमें वह पुलिस के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'जय हिंद।। जय पोलिस।।' बता दें कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है, 25 मार्च को लागू की गई देशबंदी का आज आखिरी दिन था।

20 अप्रैल, 2020 तक रहेगी सख्ती

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा, अगले एक हफ्ते कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और कठोर होगी। सरकार 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य पर निगरानी रखेगी और उन्हें परखा जाएगा। इस बात पर फोकस होगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है। इस पर ध्यान दिया जाएगा कि उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है। अगर उस क्षेत्र में एक भी हॉटस्पॉट नहीं रहा या उसके बनने की आशंका भी नहीं रही तो वहां शर्तों के साथ कुछ लॉकडाउन में कुछ छूट मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में कोरोना मरीज की हुई मौत, डॉक्टर सहित 17 जमातियों में हुई संक्रमण की पुष्टि

Comments
English summary
Help is being extended to inaccessible areas by Kerala Police in Corona Crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X