क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कासगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, घर की छत पर मशीन गन तैनात

Google Oneindia News

लखनऊ। इस बार गणतंत्र दिवस से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस कासगंज में कड़ी चौकसी बरत रही है। दरअसल पिछले वर्ष जिस तरह से कासगंज में 26 जनवरी के मौके पर हिंसा भड़क गई थी उसके बाद प्रशासन यहां पूरी मुस्तैदी बरत रहा है ताकि इस बार किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे। प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है और किसी भी तरह की रैली के आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। पुलिस पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है और घरों की छतों पर लाइट मशीनगन को लगा दिया गया है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

आला अधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले को दो जोन में बांटा गया है, जिसे बाद में 8 सेक्टर और 85 ड्यूटी जोन में बांटा जाएगा, जहां पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा और मजिस्ट्रेट पर जिले की सुरक्षा का जिम्मा होगा। इलाके की सुरक्षा को देखते हुए पीएसी और आरएएफ की दो कंपनियों के अलावा 20 पुलिस इंस्पेक्टर, 83 सब इंस्पेक्टर, 97 हेड कॉन्सटेबल, 60 कॉन्सटेबल और 8 महिला कॉन्सटेबल को इलाके की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया

कड़ी सुरक्षा

कड़ी सुरक्षा

कासगंज के एसपी अशोक कुमार ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर हम किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। तमाम पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा मानको का पालन करना होगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लोगों की छतों पर 13 लाइट मशीन गन लगाई गई है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

26 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट

26 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट

अशोक कुमार ने बताया कि हमने 26 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, ये लोग पिछली बार हिंसा में शामिल थे। 258 लोगों से व्यक्तिगत 5-6 लाख रुपए का बॉड भराया गया है। हमने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा नहीं करें, साथ ही इस तरह की अफवाह को सोशल मीडिया पर भी नहीं फैलाए जिससे लोगों के बीच नफरत फैले।

हिंसा में हुई थी एक की मौत

हिंसा में हुई थी एक की मौत

दरअसल पिछले वर्ष तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में हिंसा भड़क गई थी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। लिहाजा इस बार प्रशासन ने तिरंगा यात्रा की अनुमति नहीं दी है, जिससे तमाम संगठन नाराज हैं। लोगों का कहना है कि वह हर हाल में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष तिरंगा यात्रा में चंदन गुप्ता नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- मायावती के बारे में भाजपा विधायक के विवादित बोल, किन्नर से भी बदतर बताया

Comments
English summary
Heavy security in uttar pradesh Kasganh ahead of 26 January.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X