क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो इस कारण मुंबई में बरपा है बारिश का कहर, ये देेेेखिए गूगल ट्रेंडस की रिपोर्ट

Google Oneindia News

मुंबई। इस वक्त पूरी मुंबई भारी बारिश की चपेट में हैं, कभी ना रूकने वाली मुंबई की रफ्तार पर बारिश ने रोक लगा दी है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फ्लाइट्स, ट्रेनें सब अपने निर्धारित समय से चल नहीं पा रही है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

2005 की बारिश को याद कर आज सहमे हुए हैं मुंबईकर, तब की तस्वीरें2005 की बारिश को याद कर आज सहमे हुए हैं मुंबईकर, तब की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर भी लोग बारिश को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं और इसी वजह से इस वक्त #MumbaiRains हैशटैग ट्रोल कर रहा है। यही नहीं इंटरनेट यूूूूजर्स भी इस वक्त मुंबई की बारिश के ही बारे में सर्च कर रहे हैं।

ये देेेेखिए गूगल ट्रेंडस की रिपोर्ट

तो वहीं इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने जो रिपोर्ट दी है उसे सुनने के बाद मुंबई वासी पहले से परेशान हो गए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा और मुंबई पर लो प्रेशर एरिया बना है, जिसके चलते मुंबई में अगले दो से तीन दिन तक भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी और इस वजह से शहरवासियों को एलर्ट रहने को कहा गया है।

क्या होता है निम्न दाब क्षेत्र या लो प्रेशर एरिया

क्या होता है निम्न दाब क्षेत्र या लो प्रेशर एरिया

निम्न दाब क्षेत्र या लो प्रेशर एरिया या कम दाब का क्षेत्र उस जगह को कहते हैं, जहां वायु मण्डल का दाब आस पास के क्षेत्र से कम हो जाता है। जब आसपास के क्षेत्र में दाब अधिक होता है, तो वहां की हवा उस निम्न दाब के क्षेत्र में प्रवेश करती है। इसके साथ कई बार बादल भी आ जाते हैं, जो वर्षा के मुख्य कारण बनते हैं। इसके अलावा हवा घूमने लगता है और चक्रवात भी बन जाता है।

Recommended Video

Mumbai Rain: थमी Local, जलमग्न हुआ Mumbai, जानें ताज़ा updates । वनइंडिया हिंदी

दाब के क्षेत्र में हवा बहुत कम होती है

जब वायु मण्डल में निम्न दाब का क्षेत्र बन जाता है और आस पास उच्च दाब का क्षेत्र होता है, तो वह एक दूसरे के जगह में आने के लिए कोशिश करते हैं। निम्न दाब के क्षेत्र में हवा बहुत कम होती है और उच्च दाब के क्षेत्र में वायु कम जगह में ही बहुत मात्रा में होती है। इस कारण उच्च दाब के क्षेत्र से हवा तेजी से निम्न दाब के क्षेत्र में प्रवेश करती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

  • मौसम विभाग के अनुसार शहर में कम से कम अगले 24 घंटे तक बारिश रुकने के आसार नहीं हैं।
  • आम लोगों को बिनाा जरूरत बाााा निकलने को मना किया गया है।
  • यातायात पुलिस

    • मुंबई प्रशासन की ओर से यातायात के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
    • बारिश के कारण जो स्थान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, वो हैं वर्ली, बायकुला, भांडुप, एमएम, कोलाबा, सांताक्रुज और दक्षिणी मुंबई, जहां बारिश ने लोगों का जीना मुहाल किया है।
    • भारी बारिश के चलते पानी रेल पटरियों पर भर गया है।

Comments
English summary
Heavy rains lashed Mumbai and adjoining Navi Mumbai and Thane regions, delaying suburban train services and leaving vehicles crawling through water-logged roads, Here is Reasons.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X