क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मॉनसून में क्या करें और क्या न करें

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई में मॉनसून दस्तक दे चुका है । मौसम विभाग ने मुंबई में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से शुरू होकर हफ्ते के अंत तक मुंबईकरों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। बारिश की वजह से मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों को बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने सावधानी बरतने के लिए कहा है। मुंबई पुलिस ने भी मौसम को देखते हुए अडवाइजरी जारी की है। लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है।

 Heavy rains lash Mumbai: Dos and Donts to stay safe during the monsoon

बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में भारी जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है। खासकर निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में खुद को इस मॉनसून में कैसे सुरक्षित रखें ये जानना बेहद जरूरी है। हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप खुद को इस मॉनसून में सुरक्षित रख सकते हैं।

भारी बारिश में कैसे रखें खुद को सुरक्षित:

  • भारी बारिश के दौरान बेहतर होगा कि घरों के भीतर रहे। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को भारी बारिश के दौरान बाहर न निकलें दें।
  • अगर आप निचले इलाकों में रह रहे हैं तो बेहतर होगा कि कुछ दिनों के लिए आप अपने उन रिश्तेदारों के घर चले जाएं तो ऊपरी इलाकों में रह रहे हैं।
  • भारी जलजमाव और निचले इलाकों में जाने से बचें।
  • NDMA ने तेज बहाव में खुद को सुरक्षित कैसे रखें इसके लिए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो को जरूर देखें और अगर आप तेज रफ्तार पानी के बीच फंस जाते हैं तो इसका पालन करें।
  • NDMA ने लोगों को बाढ़ के पानी से दूर रह ने की सलाह दी है। एनडीएमए ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि कभी भी बाढ़ के पानी में न उतरें, अगर उतरना मजबूरी हो जाए तो सही फुटवेयर पहनकर ही उतरें।
  • एनडीएमए ने लोगों को उबले और क्लोरिनेटेंड पानी पीने की सलाह दी है।
  • लोगों को सलाह दी गई है कि वो उन फलों और सब्जियों को न खाएं जो बाढ़ के पानी के संपर्क में आ चुके हो।
  • मॉनसून के दौरान लोगों को खासकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
  • लोगों को उन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है, जहां ओपन सीवर, गटर आदि हो।
  • मॉनसून के दौरान लोगों को बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
  • मॉनसून के दौरान अपने फोन को चार्ज रखना चाहिए। घर में टॉर्च, एक्सट्रा बैटरी आदि की पहले से व्यवस्था कर लेनी चाहिए।
  • लोगों को घरों में सभी जरूरी मेडिसीन रखना चाहिए।
Comments
English summary
Heavy rains struck Mumbai and are set to continue for a few days. The rains have already caused waterlogging in many parts of Mumbai, especially in low lying areas. Possibility of flooding is also high. Here's a list of dos and don'ts to follow during this time:
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X