क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-यूपी-गुजरात-हिमाचल में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट लेकिन मुंबई वालों को मिलेगी राहत

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लेकिन मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर अगले 24-48 घंटों के भीतर बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है।

हिमाचल प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट

तो वहीं आईएमडी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई और 10 जुलाई को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है, तो वहीं राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कई स्थानों में बारिश की आशंका है।

यह पढ़ें: IMD Alert: राजकोट-द्वारिका में भारी बारिश, सौराष्ट्र में आज भी आंधी-तूफान की आशंकायह पढ़ें: IMD Alert: राजकोट-द्वारिका में भारी बारिश, सौराष्ट्र में आज भी आंधी-तूफान की आशंका

इन राज्यों में घनघोर वर्षा जारी

जबकि एमपी में घनघोर वर्षा जारी है, ताजा स्थिति की बात करें तो राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है लोगों के घरों में पानी घुस गया है, एमपी में रेड अलर्ट जारी है तो वहीं गुजरात में भी आज भारी बारिश की आशंका है, जबकि दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

आठ और नौ जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी

आठ और नौ जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी

तो वहीं उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में अनेक जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला आठ और नौ जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है।

साउथ इंडिया में भारी बारिश की आशंका

साउथ इंडिया में भारी बारिश की आशंका

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, कोंकण व गोवा, गुजरात के पूर्वी हिस्सों, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक-दो जगह भारी वर्षा का भी अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में जोरगार मेघ बरसने के आसार हैं।

यह पढ़ें: कोरोना वायरस से नसों में जम रहा खून का थक्का, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा: शोधयह पढ़ें: कोरोना वायरस से नसों में जम रहा खून का थक्का, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा: शोध

Comments
English summary
Heavy rain Alert in Delhi, Himachal, UP, Gujarat, The forecast for the next 24-48 hours indicates reduced rainfall activity over the West coast; intermittent intense spells: India Meteorological Department.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X