क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौसम समाचार- अगले पंद्रह दिनों में और बढ़ेगी गर्मी, जला देगा मई और जून

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। सूरज के तेवर दिन पर दिन चढ़ते जा रहे हैं। बात अगर सिर्फ दिल्ली की करें तो गर्म हवा और चुभती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बचाव के लिए लोग सिर पर कैप और चेहरे को तौलिए से ढक कर बाहर निकल रहे हैं। लोगों का हाल यही सोच कर खराब है कि अभी ये हालात तो मई और जून में क्या होगा।

Heat wave in Odisha claims 30 Lives, Schools closed till April 20

दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा जो सामान्य तापमान से महज 2 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग की मानें तो अब मौसम ऐसा ही रहेगा। अगले 24 घंटे के दौरान रात व दिन के तापमान में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। हवा चल रही है। इस कारण दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

मौसम समाचार- अगले 15 दिनों में और बढ़ेगी गर्मी, जला देगा मई-जून

मौसम समाचार- अगले 15 दिनों में और बढ़ेगी गर्मी, जला देगा मई-जून

मौसम समाचार- अगले 15 दिनों में और बढ़ेगी गर्मी, जला देगा मई-जून।

भीषण गर्मी की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहने के आसार हैं। देश की राजधानी में अगले हफ्ते भी इसी तरह का मौसम बने रहने की बात से लोगों की मुश्किलें अभी से बढ़ गई हैं। इस बार मौसम विभाग ने खासतौर पर भविष्यवाणी कर दी है कि इस साल लगभग पूरे देश में गर्मी और अधिक गंभीर रूप धारण कर सकती है।

जल उठेंगे उत्तर पश्चिमी राज्य

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मध्य भारत में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी। इन राज्यों में औसत तापमान में एक डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने लू और गर्म दिन को लेकर पूर्व चेतावनी जारी करने का फैसला किया है। मौसम विभाग के महानिदेशक बीपी यादव ने कहा कि गर्मी को लेकर हर पांच दिन में 15 दिनों के लिए चेतावनी जारी की जाएगी ताकि लोगों के जानमाल का कम नुकसान हो। ये जानकारी मौसम विभाग की वेबसाइट पर भी मुहैया होगी।

भयंकर गर्मी के लिए 'अल नीनो' जिम्मेदार

मौसम विभाग की मानें तो ज्यादा गर्मी की वजह अल नीनो प्रभाव है। प्रशांत महासागर में पिछले साल पैदा हुए अल नीनो का प्रभाव अभी बना हुआ है। हालांकि वो लगातार कमजोर हो रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है अप्रैल से जून तक देश के कई इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की 76 फीसदी तक संभावना है जिसके चलते इस बार लू की तपिश पूरे देश में रहेगी।

ओडिशा में लू से अबतक 30 मौतें

गर्मी से मौत का सिलसिला भी शुरु हो गया है। ओडिशा में गर्मी और लू से अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे राज्य में मानों इमरजेंसी जैसा माहौल बना हुआ है। हालात को गंभीरता से देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों-कॉलेजों को 20 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।

लातूर के लिए पानी लेकर पहुंची दूसरी ट्रेन

सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के लातूर में पानी पहुंचाने की हर संभव कोश्िाश जारी है। इसी मुहीम के तहत 5 लाख लीटर पानी लेकर ट्रेन मिरज से लातूर पहुंच गई है। पानी के टैंकर वाली यह दूसरी ट्रेन 18 घंटे की यात्रा करने के बाद यहां पहुंची।

Comments
English summary
The Odisha government on Monday announced the closure of schools till April 20 in view of the prevailing heat wave in the state, where 30 deaths due to sun stroke have so far been reported.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X