क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड में गर्मी से हाहाकार, अगले चार-पांच दिन तेज गर्म हवाओं का रेड अलर्ट जारी

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

देहरादून। मैदानी इलाकों में हाहाकार मचाने के साथ ही गर्मी अब पहाड़ों में भी पहुंच गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार-पांच दिन तेज गर्म हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके तहत न केवल मैदानी बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी तेज गर्म हवाएं चलेंगी। गर्म हवाओं की वजह से वहां के तापमान में भी कई डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है। बात अगर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की करें तो यहां दिन का अधिकतम तापमान इस सीजन में सर्वाधिक 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से छह डिग्री ऊपर है। इसी प्रकार, पंतनगर में सामान्य से दो डिग्री अधिक 39 डिग्री, मुक्तेश्वर में सामान्य से सात डिग्री अधिक 31.2 डिग्री और नई टिहरी में 30.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में आंशिक बादल रहेंगे, लेकिन अगले चार-पांच दिन तक तेज गर्म हवाएं चलेंगी। इनकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

दिल्‍ली में पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार

दिल्‍ली में पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार

दिल्ली में पारा 44 डिग्री पहुंच चुका है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को घर से बाहर निकलना काफी भारी पड़ रहा है। आपको जानकर हैरत होगी कि मंगलवार को पालम में तापमान 46 पर जा पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के लोगों को अभी गर्मी से छूटकारा नहीं मिलने वाला है, आज भी गर्मी का यही हाल रहेगा और आने वाले कुछ दिन भी ऐसे ही रहने वाले है, मंगलवार को दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और 5 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। कल दिल्ली के लोदी रोड में 43.3, रिज में 44.3, आया नगर में 44.7, मंगेशपुर और नजफगढ़ में 43.7 तापमान दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार

महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार

दिल्ली की गर्मी का असर आस-पास के इलाकों में भी है। मंगलवार को महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर पारा 40 डिग्री को पार कर गया है, यूपी की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में भी सुबह से ही निकली तेज धूप ने मौसम का पारा चढ़ा दिया। यहां अगले 24 घंटों के दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

गर्म हवाओं का करना पड़ेगा सामना

गर्म हवाओं का करना पड़ेगा सामना

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और एंटी-साइक्लोनिक हवाओं से तापमान 2 डिग्री और बढ़ने का अनुमान है। 1 जून के आस-पास मानसून आने के संकेत हैं, लेकिन तब तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का ही सामना करना पड़ेगा।

Comments
English summary
Heat wave and severe heat wave to prevail in Uttarakhand for the next 4-5 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X