क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कपिल ने श्रीश्री रविशंकर से पूछा-भगवान कहां है, क्यों नहीं दिखाई देता?, मिला ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है, इन दिनों फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पूरी तरह से बंद है इसलिए लोग सोनी टीवी पर अपना मनपसंद शो 'द कपिल शर्मा' नहीं देख पा रहे हैं लेकिन कपिल शर्मा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से पूरी तरह जुड़े हुए हैं, गुरुवार को कपिल ने 'हार्ट टु हार्ट' नाम के लाइव सेशन में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ लाइव चैट की, जो पूरी तरह से मजदार, ऊर्जावान और ज्ञानवर्धक थी।

ईश्वर क्या है और उसका सही कॉन्सेप्ट क्या है?

ईश्वर क्या है और उसका सही कॉन्सेप्ट क्या है?

कपिल ने इस सेशन में बड़ा ही गंभीर सवाल पूछा, उन्होंने बोला, क्या सच में ईश्वर है गुरुदेव, अगर है तो वो कहां हैं, कोई कहता है मंदिर में जाकर पूजा करो, कोई कहता है मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ो, कोई कहता है कि गुरुद्वारे-चर्च जाओ और कोई कहता है कि प्रकृति ही ईश्वर है लेकिन आप ही बताइए सही मायने में कौन ईश्वर है? ईश्वर क्या है और उसका सही कॉन्सेप्ट क्या है?

यह पढ़ें: जानिए ऋषि कपूर से दादा पृथ्वीराज ने क्यों कहा था- 'राज ने, आज मेरा कर्ज उतार दियायह पढ़ें: जानिए ऋषि कपूर से दादा पृथ्वीराज ने क्यों कहा था- 'राज ने, आज मेरा कर्ज उतार दिया

'ईश्वर प्रेम है और वो तुम्हारे दिल में बसा हुआ है'

'ईश्वर प्रेम है और वो तुम्हारे दिल में बसा हुआ है'

जिस पर श्री श्री रविशंकर ने कहा कि ईश्वर प्रेम है और वो तुम्हारे दिल में बसा हुआ है, पूरी प्रकृति में ईश्वर ही है, इधर-उधर क्यों जाना, वो तो आपके अंदर ही है, बस उसे देखने भर की है।

आज खुशी इतनी मंहगी और मुश्किल क्यों है?

फिर कपिल ने कहा कि आज खुशी इतनी मंहगी और मुश्किल क्यों हो गई है, कपिल ने कहा कि मेरे पिता हेड कॉस्टेबल थे और वो अपने परिवार के साथ सरकारी क्वार्टर में रहा करते थे, कपिल ने बताया कि उनकी कॉलोनी में एक चाट बेचने वाला आया करता था जो तवे पर अपने चमचे से बजा कर शोर किया करता था, ये आवाज सुनकर सभी बच्चे चाट खाने पहुंच जाते थे, लेकिन जो मजा वो दो रुपए की चाट में था वो आज 2 करोड़ की गाड़ी में भी नहीं मिलता।

'ना खुशी दो रुपए के चाट में है और ना ही 2 करोड़ की गाड़ी में'

इस पर श्री श्री ने कहा कि ना खुशी दो रुपए के चाट में थी और ना ही 2 करोड़ की गाड़ी में है, वो तो तुम्हारे अंदर है, दूसरों को कुछ देकर जो खुशी मिलती है, वो किसी और चीज में नहीं मिलती है, मन की खुशी और शांति है सबसे अनमोल है, लोग कहते हैं ईश्वर दिखता नहीं है लेकिन सच तो ये है कि दुनिया में भगवान को खोजने से अच्छा है कि आप उसे अपने अंदर खोजिए, देखिए प्रभु भी मिलेगा और प्रसन्नता भी।

'लॉकडाउन उनके लिए किसी आशीर्वाद जैसा'

'लॉकडाउन उनके लिए किसी आशीर्वाद जैसा'

आपको बता दें कि कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने कहा था कि ये लॉकडाउन उनके लिए किसी आशीर्वाद जैसा है, इसकी वजह से उन्हें अपने परिवार के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिताने को मिल रहा है और साथ ही उन्हें अपनी बेटी अनायरा संग खेलने के लिए भी मिल रहा है। कपिल शर्मा ने हानिकारक कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रधान मंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये की राशि भी दान की थी।

यह पढ़ें: अब इस स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगी रामायण की 'सीता', फिल्म का फर्स्ट लुक खुद किया शेयरयह पढ़ें: अब इस स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगी रामायण की 'सीता', फिल्म का फर्स्ट लुक खुद किया शेयर

Comments
English summary
Kapil Sharma asked Sri Sri Ravi Shankar that what is the real concept of God, Ravi Shankar said, "God is love and he is in your heart. God is in the whole nature.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X