क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नंदा देवी पर्वतारोहियों का मौत से पहले का दिल दहला देने वाला आखिरी वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नंदा देवी ईस्ट की चोटी पर चढ़ाई करने निकली 8 सदस्यीय पर्वतारोहियों के 'आखिरी पलों' का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस आईटीबीपी ने जारी किया है। एक मिनट 55 सेकेंड के इस वीडियो को पर्वतारोहियों की टीम के एक सदस्य ने हेलमेट में लगे कैमरे से शूट किया है। बताया जा रहा है कि, इस वीडियो के शूट के कुछ मिनटों बाद ही वे एवलांच के शिकार हो गए। इस वीडियो में इन पर्वतारोहियों की मौत से पहले के पल कैद हैं। इस दल के सात सदस्यों के ही शव अभी तक मिले हैं।

इस वीडियो को टीम के अंत में चल रहे एक साथी ने शूट किया था

इस वीडियो को टीम के अंत में चल रहे एक साथी ने शूट किया था

आईटीबीपी के पर्वतारोहियों की खोज टीम को 19 हजार फीट पर यह मेमोरी वीडियो डिवाइस मिला, जब वे उस इलाके की खोज कर रहे थे जहां शवों को देखा गया था। आईटीबीपी के अधिकारियों के मुताबिक ये वीडियो मई के अंत में उस समय का है जब पर्वतारोहियों का यह समूह नंदा देवी पूर्वी चोटी की 7434 मीटर की ऊंचाई पूरा करने वाला था। इस वीडियो को टीम के अंत में चल रहे एक साथी ने शूट किया था।

 वीडियो एक धमाके की आवाज के साथ खत्म हुआ

वीडियो एक धमाके की आवाज के साथ खत्म हुआ

वीडियो में सभी पर्वतारोही काफी सावधानी से चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने अपने हाथ में एक रस्सी पकड़ी हुई है। यह वीडियो एक धमाके की आवाज के साथ खत्म होता है। आईटीबीपी के अधिकारियों की मानें तो ये आवाज हिमस्खलन की थी। जिसका वे शिकार हुए। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे का कहना है कि जिस संकरे रास्ते को यह टीम पार कर रही थी वह बहुत ही खतरनाक है। उनका मानना है कि इन लोगों के वजन से कुछ बर्फ खिसक गई होगी जिसने हिमस्खलन को जन्म दिया होगा।

टीम के लीडर मार्टिन मोरन का शव अभी भी लापता

10 मई को 12 पर्वतारोहियों का एक दल नंदा देवी ईस्ट और उसके पास की एक चोटी पर चढ़ाई के लिए निकला था। इसके बाद ये ग्रुप 4 और 8 सदस्यों के दो ग्रुप में बंट गया था। 8 सदस्यीय ग्रुप जाने-माने ब्रिटिश पर्वतारोही मार्टिन मोरान के नेतृत्व में आगे बढ़ा था। इन आठ लोगों में चार ब्रिटिश, 2 अमेरिकी, एक आस्ट्रेलियाई और एक भारतीय नागरिक शामिल थे। इनके शव चोटी पर देखे जाने के बाद आईटीबीपी पिछले दिनों 7 लोगों के शव निकाल चुकी है। टीम के लीडर मार्टिन मोरन का शव अभी भी लापता है।

<strong>कर्नाटक में कांग्रेस के एक और झटका, सस्पेंड विधायक रोशन बेग ने दिया इस्तीफा</strong>कर्नाटक में कांग्रेस के एक और झटका, सस्पेंड विधायक रोशन बेग ने दिया इस्तीफा

Comments
English summary
heart breaking video showing the final moments of 8 Nanda Devi mountaineers swept away in avalanche
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X