क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिवाली तक कोरोना होगा नियंत्रण में, इस साल के अंत तक मिल सकती वैक्सीन: डॉक्टर हर्षवर्धन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना को लेकर कहा है कि हमे उम्मीद है कि दीवाली तक हम कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमे इस बात की उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों मे संभवत: दीवाली तक कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में सफल होंगे। एक वेब सेमिनार में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वायरस ने हमे खास सीख दी है कि अब कुछ नया होगा, लेकिन वह सामान्य होगा, हमे अपनी जीवनशैली को लेकर और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमे इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका विकसित कर लिया जाएगा।

Recommended Video

Covid-19: Dr. Harsh Vardhan बोले- दिवाली तक काबू में होगा Coronavirus |Positive News |वनइंडिया हिंदी
harsh vardhan

जल्द मिलेगी वैक्सीन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार करने में हम किसी भी देश से पीछे नहीं हैं। भारत में सात से आठ वैक्सीन पर काम हो रहा है। इनमे से तीन वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के चरण में हैं और हमे इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हमे कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी। बता दें कि जिन तीन कोरोना वैक्सीन की स्वास्थ्य मंत्री बात कर रहे हैं उसमे पहले स्थान पर कोवाक्सिन है जिसे भारत बायोटेक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर तैयार किया है। दूसरी वैक्सीन का नाम जाइकोव-डी है, जिसे जायडस कैडिला ने तैयार किया है, वहीं तीसरी वैक्सीन कोविशील्ड है, जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय व सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।

दुनियाभर में कोरोना के 2.50 करोड़ मामले

बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में हर रोज रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। भारत दुनिया के शीर्ष 3 देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं और कोरोना से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना से अभी तक 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं पूरी दुनिया में अब कोरोना के कुल मामले 2.50 करोड़ को पार कर गए हैं, अबतक तकरीबन 8.40 लाख लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

लगातार बढ़ रहे मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद दुनिया में हर साल इंफ्लूएंजा जैसी गंभीर बीमारी से प्रभावित होने वाले लोगों की तुलना में 5 गुनी हो चुकी है। अमेरिका में 59 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 1,82,761 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। लेकिन, दुनिया में कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार चीन में रविवार को लगातार 14वां ऐसा दिन रहा जहां एक भी स्थानीय संक्रमण का मामला सामने नहीं आया। जो 9 नए केस सामने आए हैं, वह बाहर से आए हैं। यह दावा वहां के नेशनल हेल्थ कमीशन ने किया है। इससे पहले चीन में लगातार ऐसे 13 दिन सामने आए थे, जब एक भी कोरोना का मामला नजर नहीं आया था। ये 24 मई से लेकर 5 जून के बीच की बात है। गौरतलब है कि चीन में वायरस के 9 महीने पहले शुरू होने के बावजूद भी वहां अबतक इसके संक्रमण का आंकड़ा 85,031 तक ही पहुंचा है और मौत के आंकड़े भी बेहद कम यानी 4,634 हैं।

इसे भी पढ़ें- नहीं रहीं सबसे बुजुर्ग डॉक्टर पद्मावती, 70 साल का करियर और 103 वर्ष की उम्र में निधनइसे भी पढ़ें- नहीं रहीं सबसे बुजुर्ग डॉक्टर पद्मावती, 70 साल का करियर और 103 वर्ष की उम्र में निधन

Comments
English summary
Health Minister doctor Harshvardhan says we will be able to control coronavirus by diwali.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X